कर्नाटक उपचुनाव में बीजेपी की जीत, JDS का सफाया

कर्नाटक की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए काउंटिंग 

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
(फोटो: द क्विंट)
i
null
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

कर्नाटक में 15 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती पूरी हो गई. बीजेपी ने 12 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं कांग्रेस ने सिर्फ 2 सीटें जीतीं हैं. उपचुनाव के नतीजों से चार महीने पुरानी राज्य की बीजेपी सरकार का बरकरार रहना तय हो गया है.

बीजेपी ने पार्टी में शामिल हुए 16 में से 13 अयोग्य विधायकों को इस उपचुनाव में उनके संबंधित क्षेत्रों से टिकट दिया था. जिन 15 सीटों पर उपचुनाव हुआ है, उनमें 12 पर कांग्रेस और तीन पर जेडीएस का कब्जा था.

उपचुनावों के नतीजों से कैसे बदलेगा संख्याबल

कर्नाटक विधानसभा में फिलहाल बीजेपी के पास 105 विधायक (एक निर्दलीय समेत) हैं, कांग्रेस के 66 और जेडीएस के 34 विधायक हैं. इनके अलावा बीएसपी का एक सदस्य है, एक मनोनीत विधायक है और अध्यक्ष हैं. इस तरह मौजूदा संख्याबल 208 का है. 15 सीटों पर नए विधायक चुने जाने के बाद यह संख्याबल 223 का हो जाएगा और बहुमत का आंकड़ा 112 का हो जाएगा.

कम से कम 13 सीटें जीतेंगी बीजेपी: येदियुरप्पा

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने 8 दिसंबर को कहा कि उनकी पार्टी (बीजेपी) कम से कम 13 सीटें जीतेंगी.

67.91 फीसदी हुई थी वोटिंग

चुनाव अधिकारियों ने बताया कि 5 दिसंबर को हुए विधानसभा उपचुनाव में 67.91 फीसदी वोटिंग हुई थी.

कर्नाटक उपचुनाव: रुझान आने शुरू

शुरुआती रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस एक-एक सीट पर आगे.

शिवाजीनगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के रिजवान अरशद आगे

(फोटो: ANI)

केआर पेटे पर जेडीएस आगे

शुरुआती रुझानों में केआर पेटे सीट पर जेडीएस को बढ़त

कर्नाटक उपचुनाव: शुरुआती रुझानों में है ये स्थिति

  • येल्लपुर, चिकबलपुर सीटों पर बीजेपी आगे
  • शिवाजीनगर और हुनसुर सीटों पर कांग्रेस को बढ़त
  • केआर पेटे सीट पर जेडीएस आगे

कर्नाटक उपचुनाव: रुझानों में BJP को बढ़त

15 में से 11 सीटों के शुरुआती रुझानों में बीजेपी को 6 सीटों पर बढ़त, 2-2 सीट पर कांग्रेस और जेडीएस आगे, 1 सीट पर निर्दलीय आगे.

कर्नाटक उपचुनाव: रुझानों में 10 सीटों पर आगे BJP

शुरुआती रुझानों में BJP को 10 सीटों पर बढ़त, कांग्रेस और जेडीएस 2-2 सीट पर आगे, 1 सीट पर निर्दलीय आगे.

कर्नाटक उपचुनाव: रुझानों में 12 सीटों पर आगे BJP

रुझानों में BJP को 12 सीटों पर बढ़त, कांग्रेस 2 सीट पर आगे, 1 सीट पर निर्दलीय आगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कर्नाटक उपचुनाव: कांग्रेस ने स्वीकार की हार

रुझानों के बीच कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा, ''जनता ने दलबदल करने वालों को स्वीकार किया है. हम हार स्वीकार कर चुके हैं.''

(फोटो: ANI)

रुझानों में बीजेपी की बढ़त के बीच बेटे के साथ जश्न मनाते सीएम बीएस येदियुरप्पा

बीजेपी ने येल्लपुर सीट पर जीत दर्ज की

बीजेपी ने येल्लपुर सीट पर जीत हासिल कर ली है, जबकि वो 11 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

कर्नाटक उपचुनाव: BJP ने अब तक 2 सीटें जीतीं

कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी 2 सीटें जीत चुकी है, जबकि उसने 10 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है.

कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव: BJP को 3 सीटों पर जीत, 9 पर बढ़त

बीजेपी ने येल्लपुर, विजयनगर और चिकबलपुर सीटों पर जीत हासिल कर ली है. इसके अलावा रुझानों में उसने 9 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. वहीं कांग्रेस 2 सीटों पर आगे चल रही है. एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार के पास बढ़त है.

कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव: 8 सीटों के नतीजे घोषित

बीजेपी ने येल्लपुर, रानीबेन्नूर, कृष्णाराजपेटे, महालक्ष्मी लेआउट, पेटेविजयनगर और चिकबलपुर सीटों पर जीत हासिल कर ली है. इसके अलावा रुझानों में उसने 6 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. वहीं कांग्रेस 2 सीटें जीत चुकी है. बाकी एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को बढ़त मिली हुई है.

कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव: 9 सीटों के नतीजे घोषित

बीजेपी ने येल्लपुर, गोकाक, रानीबेन्नूर, कृष्णाराजपेटे, महालक्ष्मी लेआउट, पेटेविजयनगर और चिकबलपुर सीटों पर जीत हासिल कर ली है. इसके अलावा रुझानों में उसने 5 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. वहीं कांग्रेस 2 सीटें जीत चुकी है. बाकी एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को बढ़त मिली हुई है.

कर्नाटक: सिद्धारमैया ने कांग्रेस विधायक दल नेता पद से दिया इस्तीफा

कर्नाटक उपचुनाव में बढ़ी हार के बाद कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने विधायक दल नेता के पद से इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा, “विधायक दल के नेता के रूप में मुझे लोकतंत्र का सम्मान करना है. इसलिए मैंने कांग्रेस विधायक दल के नेता के रूप में इस्तीफा दे दिया है. मैंने अपना इस्तीफा सोनिया गांधी जी को सौंप दिया है. इसके साथ ही कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में भी इस्तीफा दे दिया है.

कर्नाटक उपचुनाव: BJP को 10 सीटों पर जीत, 2 पर बढ़त

कर्नाटक उपचुनाव: BJP 11 सीटें जीतीं, 1 पर बढ़त

बीजेपी ने 11 सीटों पर जीत हासिल कर ली है. इसके अलावा रुझानों में बीजेपी 1 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. वहीं कांग्रेस 2 सीटें जीत चुकी है. बाकी एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार शरत कुमार बचेगौड़ा ने जीत हासिल की है.

कर्नाटक उपचुनाव रिजल्ट आया, BJP की 12 सीट पर जीत

कर्नाटक उपचुनाव का रिजल्ट सभी सीटों पर घोषित हो गया है. बीजेपी ने 12 सीट जीती. कांग्रेस ने 2 जीत जीती, जबकि जेडीएस का सफाया हो गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 09 Dec 2019,07:51 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT