advertisement
कर्नाटक के मंगलुरु में एक लड़के की कुछ लोगों ने जमकर पिटाई की और चाकू से भी उस पर वार किए, लड़के की गलती सिर्फ इतनी थी कि वो एक दूसरे धर्म की लड़की के साथ बस में सफर कर रहा था. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में 7 लोगों को हिरासत में लिया गया है. इस घटना में शामिल 4 लोग बजरंग दल के बताए जा रहे हैं. फिलहाल मारपीट में घायल लड़के की हालत स्थिर है और वो अस्पताल में भर्ती है.
पुलिस के अनुसार, एक लड़की प्राइवेट बस से बेंगलुरु जा रही थी और उसके साथ उसका क्लासमेट मौजूद था, जिसे वह काफी अच्छे से जानती थी.
पुलिस ने बताया कि इस मामले में 7 या 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है. आरोपियों में 4 लोग बजरंग दल से जुड़े बताए जा रहे हैं, उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 4 लोगों ने बस को रोका और लड़के को बस से उतारकर बुरी तरह मारा. मारपीट में लड़के को काफी चोट आई है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर है.
इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया है. असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर की अध्यक्षता में स्पेशल टीम बनाई गई है, जो इस मामले की जांच करेगी. पुलिस ये भी पता लगाने की कोशिश करेगी कि, लड़के और लड़की के बारे में आरोपियों को सूचना किसने दी थी.
तटीय कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में पहले भी सांप्रदायिक तनाव की खबरें सामने आई हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)