Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कर्नाटक उपचुनाव: येदियुरप्पा सरकार बचेगी या जाएगी? आज फैसला

कर्नाटक उपचुनाव: येदियुरप्पा सरकार बचेगी या जाएगी? आज फैसला

बीजेपी ने पार्टी में शामिल हुए 16 में से 13 अयोग्य विधायकों को टिकट दिया है

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
येदियुरप्पा सरकार बचेगी या जाएगी? कल को होगा फैसला
i
येदियुरप्पा सरकार बचेगी या जाएगी? कल को होगा फैसला
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

कर्नाटक में 15 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे सोमवार को आएंगे. ये नतीजे चार महीने पुरानी बीएस येदियुरप्पा सरकार का भाग्य तय करेंगे, क्योंकि सत्ताधारी बीजेपी सरकार के पास बहुमत की कमी है. बीजेपी को बहुमत के लिए 112 का आंकड़ा हासिल करने के लिए कम से कम छह सीटें जीतनी होगी.

5 दिसंबर को 15 विधानसभा सीटों पर करीब 67.9 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. नतीजों के रुझान सुबह 9 से 10 बजे मिलने शुरू हो जाएंगे, लेकिन साफ तस्वीर दोपहर तक सामने आएगी और हर निर्वाचन क्षेत्र में 20 राउंड की मतगणना के पूरा होने के बाद रिजल्ट का ऐलान किया जाएगा.

चुनाव अधिकारियों ने बताया कि वोटों की गिनती सुबह आठ बजे 11 केंद्रों पर शुरू होगी और शाम तक पूरा रिजल्ट आने की उम्मीद है. ये उपचुनाव 17 विधायकों को अयोग्य करार देने से खाली सीटों को भरने के लिए कराए गए थे.

पुलिस ने बताया कि वोटों की गिनती के लिए सुरक्षा समेत सभी प्रबंध किए गए हैं. मतगणना केंद्रों के आसपास लोगों को एकत्र होने से रोकने के लिए धारा-144 लागू की गई है.

क्या है कर्नाटक का राजनीतिक समीकरण?

येदियुरप्पा के सत्ता में आने से पहले कांग्रेस-जेडीएस की सरकार 17 (14 + 3) विधायकों के इस्तीफे से गिर गई थी और बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार के सत्ता में आने का रास्ता साफ हो गया था. सभी बागी विधायकों को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने अयोग्य करार दे दिया था. मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा और सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसला सुनाते हुए अयोग्य विधायकों को चुनाव लड़ने की इजाजत दे दी.

बीजेपी के पास अभी 105 विधायक हैं, जिसमें एक निर्दलीय विधायक भी शामिल है. कांग्रेस के 66 और जेडीएस के 34 विधायक हैं. इनके अलावा बीएसपी का एक सदस्य है. कांग्रेस की नजर भी पूरी तरह से इन चुनाव नतीजों पर टिकी है, क्योंकि जनता दल-सेक्युलर (JDS) के साथ उनका फिर से गठजोड़ संभव हो सकता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बीजेपी ने पार्टी में शामिल हुए 16 में से 13 अयोग्य विधायकों को उनके संबंधित क्षेत्रों से टिकट दिया है. उन्होंने 2018 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस और जेडीएस के टिकटों पर जीत हासिल की थी. जिन 15 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है उनमें 12 पर कांग्रेस और तीन पर जेडीएस का कब्जा था.

एग्जिट पोल का ‘महापोल’ क्या कहता है?

एग्जिट पोल्स के मुताबिक, कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहेंगे. बीजेपी को सरकार बचाने के लिए इन 15 सीटों में से 6 सीटों की जरूरत है. 4 बड़े एग्जिट पोल्स में बीजेपी को 9 या उससे ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं.

  1. सी-वोटर के एग्जिट पोल में बीजेपी को 15 में से 12 सीटों के मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को महज 3 सीट मिल सकती हैं. सी-वोटर के मुताबिक, जेडीएस खाता खोलने में भी नाकाम रहेगी.
  2. पब्लिक टीवी के मुताबिक, बीजेपी को 8-10 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस को 3-5 सीट और जेडीएस को 1-2 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस और जेडीएस इस उपचुनाव में अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं. इस एग्जिट पोल में निर्दलीय उम्मीदवारों को 0-1 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
  3. BTV ने भी बीजेपी को ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान जताया है. इस एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी 9 सीटें हासिल कर सकती है. कांग्रेस को 3 और जेडीएस को 2 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है. एक निर्दलीय उम्मीदवार के भी जीतने का अनुमान है.
  4. पावर टीवी के एग्जिट पोल में बीजेपी को 8-12 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं कांग्रेस को 3-6 सीट और जेडीएस को 0-2 सीटों का अनुमान है. निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में 0-1 सीट जा सकती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 08 Dec 2019,10:38 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT