advertisement
कर्नाटक में 15 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे सोमवार को आएंगे. ये नतीजे चार महीने पुरानी बीएस येदियुरप्पा सरकार का भाग्य तय करेंगे, क्योंकि सत्ताधारी बीजेपी सरकार के पास बहुमत की कमी है. बीजेपी को बहुमत के लिए 112 का आंकड़ा हासिल करने के लिए कम से कम छह सीटें जीतनी होगी.
5 दिसंबर को 15 विधानसभा सीटों पर करीब 67.9 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. नतीजों के रुझान सुबह 9 से 10 बजे मिलने शुरू हो जाएंगे, लेकिन साफ तस्वीर दोपहर तक सामने आएगी और हर निर्वाचन क्षेत्र में 20 राउंड की मतगणना के पूरा होने के बाद रिजल्ट का ऐलान किया जाएगा.
पुलिस ने बताया कि वोटों की गिनती के लिए सुरक्षा समेत सभी प्रबंध किए गए हैं. मतगणना केंद्रों के आसपास लोगों को एकत्र होने से रोकने के लिए धारा-144 लागू की गई है.
येदियुरप्पा के सत्ता में आने से पहले कांग्रेस-जेडीएस की सरकार 17 (14 + 3) विधायकों के इस्तीफे से गिर गई थी और बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार के सत्ता में आने का रास्ता साफ हो गया था. सभी बागी विधायकों को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने अयोग्य करार दे दिया था. मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा और सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसला सुनाते हुए अयोग्य विधायकों को चुनाव लड़ने की इजाजत दे दी.
बीजेपी ने पार्टी में शामिल हुए 16 में से 13 अयोग्य विधायकों को उनके संबंधित क्षेत्रों से टिकट दिया है. उन्होंने 2018 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस और जेडीएस के टिकटों पर जीत हासिल की थी. जिन 15 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है उनमें 12 पर कांग्रेस और तीन पर जेडीएस का कब्जा था.
एग्जिट पोल्स के मुताबिक, कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहेंगे. बीजेपी को सरकार बचाने के लिए इन 15 सीटों में से 6 सीटों की जरूरत है. 4 बड़े एग्जिट पोल्स में बीजेपी को 9 या उससे ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)