Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कर्नाटक: सिद्धारमैया बोले- विधायकों को मिला 70 करोड़ का ऑफर

कर्नाटक: सिद्धारमैया बोले- विधायकों को मिला 70 करोड़ का ऑफर

कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस की सरकार पर अब खतरा मंडराने लगा है

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
कर्नाटक: सिद्धारमैया बोले- विधायकों को मिला 70 करोड़ का ऑफर
i
कर्नाटक: सिद्धारमैया बोले- विधायकों को मिला 70 करोड़ का ऑफर
(फोटो कोलाज: क्विंट हिंदी)

advertisement

कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस की सरकार पर मंडराते हुए खतरे के बीच कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई थी. जिसमें कांग्रेस के तीन विधायकों ने हिस्सा नहीं लिया. शुक्रवार को आयोजित हुई इस बैठक में सभी विधायकों को शामिल होने को कहा गया था. अब कांग्रेस के नेता सिद्धारमैया ने इन विधायकों को नोटिस जारी करने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि इस पर जवाब मांगा जाएगा.

इससे पहले कांग्रेस के मंत्री ने शक जताया था कि बीजेपी ऑपरेशन कमल चलाने की कोशिश में जुट चुकी है. इसके बाद दो निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे के बाद इस मामले में हवा तेज हो गई. बीजेपी के एक नेता ने तो ये दावा कर दिया था कि अगले दो दिनों में कर्नाटक में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है.

रेसॉर्ट में ठहरेंगे सभी विधायक

कर्नाटक कांग्रेस के सभी विधायक बेंगलुरू के एक रिसॉर्ट के लिए रवाना हो चुके हैं. बताया जा रहा है कि एक दिन तक सभी विधायक यहां ठहरने वाले हैं.

विधायक ने कहा, हम एक साथ

कर्नाटक कांग्रेस की विधायक सौम्या रेड्डी ने कहा कि हम छोड़कर नहीं जा रहे हैं. हम एक साथ अच्छा काम कर रहे हैं, हमें काम करने दें. हम सब एक साथ ईगल्टन रेसॉर्ट जा रहे हैं, यहां लगभग एक दिन रुककर हम लोग अपनी ताकत दिखाएंगे. यहां हम आने वाले चुनावों पर भी चर्चा करेंगे.

कर्नाटक कांग्रेस की विधायक सौम्या रेड्डी(फोटो:ANI)

विधायकों को करोड़ों के मिले ऑफर

कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने बीजेपी के नेताओं पर खरीद फरोख्त का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी, अमित शाह और कई केंद्रीय मंत्री सरकार को गिराने की कोशिश कर रहे हैं. ये लोग हमारे विधायकों को 50 से 70 करोड़ रुपये का ऑफर दे रहे हैं, मेरे पास सुबूत है. चौकीदार के पास इतने पैसे कहां से आए?

सिद्धारमैया बोले, मांगेंगे जवाब

कर्नाटक कांग्रेस की विधायक दल की बैठक खत्म हो चुकी है. इसके बाद सिद्धारमैया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कुल 79 में से 76 विधायकों ने बैठक में हिस्सा लिया है. मैं उन विधायकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगूंगा जो बैठक में शामिल नहीं हुए. इसके बाद मैं हाईकमान से बात करूंगा.

विधायक दल की बैठक का हाल

  • कुल विधायकों की संख्या 80 है
  • विधायक दल की बैठक में कुल 74 विधायक पहुंचे
  • एक विधायक ने लेटर लिखकर बीमार होने के चलते बैठक में शामिल नहीं होंने की जानकारी दी है
  • 1 विधायक का कहना है कि वो अभी रास्ते में है
  • 4 विधायकों का नहीं कोई पता

कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू

बेंगलुरू में एकजुटता दिखाने के लिए आयोजित कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक लगभग सभी विधायक बैठक में पहुंच चुके हैं. हालांकि इस बैठक में अभी भी चार विधायक गायब बताए जा रहे हैं.

पहुंच रहे हैं विधायक

कर्नाटक में कांग्रेस की तरफ से बुलाई गई विधायक दल की बैठक में विधायकों ने पहुंचना शुरू कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक लगभग 50 से ज्यादा विधायक बैठक में पहुंच चुके हैं.

विधायक दल की बैठक में स्थिति होगी साफ

कर्नाटक की राजनीति में मचे घमासान के बाद अब कांग्रेस ने अपने विधायकों की बैठक बुलाई है. बैठक में सभी को बताया गया है कि उनकी उपस्थिति जरूरी है. अगर कोई विधायक बैठक में शामिल नहीं होता है तो उसे बागी माना जाएगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शिवकुमार बोले- सभी विधायक संपर्क में

कर्नाटक कांग्रेस के मंत्री डीके शिवकुमार ने दावा किया है कि उनके सभी विधायक उनके संपर्क में हैं. उन्होंने कहा, एक या दो विधायकों को छोड़कर हमारे सभी विधायक संपर्क में हैं. सभी विधायक दल की बैठक में हिस्सा लेंगे. सभी को सरकार की ताकत पता चलेगी और एक भी विधायक इस्तीफा नहीं देगा.

(फोटो:ANI)

कर्नाटक में यूथ कांग्रेस का प्रोटेस्ट

कर्नाटक में सरकार बनाने और बिगाड़ने के गठजोड़ के बीच अब यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बेंगलुरू स्थित बीजेपी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी उनके विधायकों को खरीद रही है.

होटल के अंदर विधायक, बाहर हंगामा

कर्नाटक बीजेपी के 90 से ज्यादा विधायक गुड़गांव के आईटीसी होटल में डेरा जमाए हुए हैं. आरोप लगाया जा रहा है कि बीजेपी विधायकों को अपनी तरफ खींच सकती है. इसीलिए होटल को एक सेफ हाउस में तब्दील कर दिया गया है. इस होटल के बाहर कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और काफी हंगामा हुआ.

खड़गे बोले, कोई कहीं नहीं जा रहा

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि शुक्रवार को विधायक दल की बैठक होने जा रही है, जिसमें हमारे सभी विधायक शामिल होंगे. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी ने अपने विधायक होटल में क्यों रखे हैं? खुद के विधायकों को छुपाकर हमारी सरकार को गिराने का दावा किया जा रहा है.

मंत्री ने कहा- कौन डरा है?

कर्नाटक के मंत्री जमीर अहमद खान ने कहा कि आज कौन डरा हुआ है? हम अपने विधायकों को लेकर किसी रेजॉर्ट में नहीं बैठे हुए हैं, बीजेपी अपने विधायकों के साथ बैठी हुई है. हमारे 2-3 विधायक मुंबई में हैं, लेकिन इनमें से सभी कल तक वापस आ रहे हैं.

कांग्रेस ने बुलाई बैठक

कर्नाटक में चल रहे सरकार गिराने और बनाने के नाटक के बीच अब कांग्रेस ने अपने विधायकों की एक मीटिंग बुलाई है. यह मीटिंग बेंगलुरू में 18 जनवरी को बुलाई गई है. बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में सभी विधायकों को एकजुट रहने को कहा जाएगा.

पैसे और पॉवर का इस्तेमाल कर रही बीजेपी: डिप्टी सीएम

कर्नाटक के डिप्टी सीएम जी परमेश्वर ने दो निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे पर कहा, हम कहते आए हैं कि बीजेपी हमारे विधायकों को पैसे और पॉवर के दम पर खरीद रही है. लेकिन सरकार गिराने की उनकी कोशिश नाका होगी. हमारी सरकार स्थिर है.

बीजेपी के मंत्री का दावा, जल्द बनेगी सरकार

महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री राम शिंदे ने दावा किया है कि अगले दो दिनों में कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा, कर्नाटक की जनता ने चुनाव में ये मन बनाया था कि बीजेपी का मुख्यमंत्री बने, लेकिन कांग्रेस ने बीजेपी को दूर रखने के लिए JDS से समझौता किया और अब सरकार नहीं चलने दे रही है. अभी दो निर्दलीय विधायकों ने समर्थन वापस लिया है, आगे-आगे देखिए होता है क्या.

कैबिनेट मंत्री राम शिंदे(फोटो:ANI)

सीएम कुमारस्वामी बोले, एन्जॉय कर रहा हूं

कर्नाटक सरकार से दो निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे के बाद सीएम एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है और मैं रीलेक्स हूं. उन्होंने कहा, अगर दो विधायकों ने अपना सपोर्ट वापस लिया है तो इससे नंबर्स पर क्या असर पड़ेगा? मैं बिल्कुल रीलेक्स हूं. मुझे मेरी ताकत पता है. पिछले कुछ दिनों से जो कुछ भी मीडिया में आ रहा है उसे मैं इंज्वॉय कर रहा हूं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 15 Jan 2019,05:39 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT