Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कर्नाटक में मेडिकल स्टूडेंट्स पर बजरंग दल के लोगों ने किया हमला, 5 गिरफ्तार

कर्नाटक में मेडिकल स्टूडेंट्स पर बजरंग दल के लोगों ने किया हमला, 5 गिरफ्तार

घटना 26 सितंबर की शाम की है, जहां एमबीबीएस सेकेंड ईयर के छह स्टूडेंट्स मालपे बीच से वापस जा रहे थे.

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
<div class="paragraphs"><p>बेंगलुरु पुलिस की सांकेतिक तस्वीर</p></div>
i

बेंगलुरु पुलिस की सांकेतिक तस्वीर

(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

कर्नाटक के तटीय इलाके से मॉरल पुलिसिंग (Moral Policing) की एक घटना सामने आई है. यहां मेडिकल छात्रों के एक ग्रुप को कथित रूप से परेशान करने और उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया. इस मामले में पुलिस ने एक राइट-विंग संगठन के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है.

द इंडियन एक्सप्रेस ने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया, आरोपियों की पहचान बजरंग दल के सदस्य प्रीतम शेट्टी, आर्शीथ, श्रीनिवास, राकेश और अभिषेक के रूप में हुई है. पांचों पर आईपीसी की धारा 341 (गलत तरीके से रोकना), 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना) और 504 (जानबूझकर अपमान करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, घटना 26 सितंबर की शाम की है, जहां एमबीबीएस सेकेंड ईयर के छह स्टूडेंट्स मालपे बीच से वापस जा रहे थे.

आरोपियों ने सूरथकल चेकपोस्ट पर अपनी कार रोकी, उनका नाम पूछा और महिलाओं से 'मुसलमानों के साथ होने' के लिए पूछताछ की. इसके बाद सदस्यों ने स्टूडेंट्स के साथ दुर्वव्यवहार करने लगे. मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने स्थिति को शांत किया और उन्हें वहां से भगाया.

मंगलुरु पुलिस कमिश्नर एन शशि कुमार ने कहा कि शिकायतकर्ताओं ने कहा कि वो पिकनिक से लौट रहे थे और उन्हें नहीं पता था कि हमलावर कौन थे. उन्होंने स्टूडेंट्स के नाम पूछे और उनपर हमला किया. उन्होंने कहा कि जहां आरोपी ने दावा किया कि कुछ लोग गाड़ी में महिलाओं को परेशान कर रहे थे, वहीं जांच में सामने आया है कि शिकायतकर्ताओं के दावे सही थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कर्नाटक में बढ़ रही मॉरल पुलिसिंग की घटनाएं

कर्नाटक में हाल ही के दिनों में मॉरल पुलिसिंग का ये पांचवां मामला है. कुछ दिनों पहले पुट्टूर जिले में बेंगलुरु की एक महिला और उसके सहकर्मी को मुस्लिम शख्स से बात करने पर अटैक किया गया था. एक मुस्लिम महिला और उसके हिंदू सहयोगी (पुरुष) पर बेंगलुरु में काम से लौटते समय बाइक पर साथ में सफर करने के लिए हमला किया गया था. बाद में इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

मार्च में, 23 साल के मुस्लिम शख्स असविद अनवर मोहम्मद पर अपने हिंदू दोस्त के साथ मंगलुरु से बेंगलुरु की यात्रा करने के लिए चाकू से हमला किया गया था. इस मामले में बजरंग दल के चार कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Sep 2021,08:50 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT