Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कर्नाटक: 14 और विधायक अयोग्य घोषित, येदियुरप्पा को फिलहाल राहत

कर्नाटक: 14 और विधायक अयोग्य घोषित, येदियुरप्पा को फिलहाल राहत

इन विधायकों को किया गया कर्नाटक विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
बीएस येदियुरप्पा के लिए बहुमत साबित करने की राह साफ
i
बीएस येदियुरप्पा के लिए बहुमत साबित करने की राह साफ
(फोटो: AP)

advertisement

कर्नाटक विधानसभा स्पीकर केआर रमेश कुमार ने 28 जुलाई को कांग्रेस-जेडीएस के 14 बागी विधायकों को विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया है. इससे पहले वह हाल ही में 3 और विधायकों को अयोग्य ठहरा चुके हैं. इस तरह मौजूदा कर्नाटक विधानसभा के कुल 17 सदस्य अयोग्य घोषित हो चुके हैं.

येदियुरप्पा के लिए फिलहाल राहत

23 जुलाई को कर्नाटक विधानसभा में हुए फ्लोर टेस्ट में बहुमत से पिछड़ने के बाद 14 महीने पुरानी कांग्रेस-जेडीएस सरकार गिर गई थी. इस फ्लोर टेस्ट में कांग्रेस-जेडीएस (99) के मुकाबले 105 वोट पाने वाली बीजेपी के नेता बीएस येदियुरप्पा ने 26 जुलाई को कर्नाटक के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली.

येदियुरप्पा 29 जुलाई को कर्नाटक विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए विश्वास प्रस्ताव लेकर आएंगे. ऐसे में फ्लोर टेस्ट से ठीक पहले 14 और विधायकों ( अब तक कुल 17) के अयोग्य घोषित होने से येदियुरप्पा के लिए बहुमत का रास्ता साफ हो गया है.

17 विधायकों के अयोग्य घोषित होने के बाद 225 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा का संख्याबल 208 हो गया है. इसमें से एक वोट स्पीकर का हटाकर यह संख्या 207 हो जाती है. ऐसे में बहुमत का आंकड़ा 104 पर पहुंच गया है. जबकि बीजेपी के पास इस समय 105 खुद के विधायक हैं.

इस तरह फिलहाल तो येदियुरप्पा बहुमत साबित करने की चुनौती को आसानी से पार कर सकते हैं. मगर मौजूदा विधानसभा की जो साटें खाली हुई हैं, उन पर उपचुनाव भी होंगे. उन उपचुनावों के नतीजों के वक्त भी बहुमत साबित करने की चुनौती येदियुरप्पा के सामने खड़ी होगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इन विधायकों को किया गया अयोग्य घोषित

  1. प्रताप जी पाटिल (कांग्रेस)
  2. बीसी पाटिल (कांग्रेस)
  3. एस हेब्बर (कांग्रेस)
  4. एसटी सोमशेखर (कांग्रेस)
  5. बी बसवराज (कांग्रेस)
  6. आनंद सिंह (कांग्रेस)
  7. आर रोशन बेग (कांग्रेस)
  8. मुनिरत्न (कांग्रेस)
  9. के सुधाकर (कांग्रेस)
  10. एटीबी नागराज (कांग्रेस)
  11. श्रीमंत पाटिल (कांग्रेस)
  12. एएच विश्वनाथ (जेडीएस)
  13. के गोपालिया (जेडीएस)
  14. नारायण गौड़ा (जेडीएस)

इससे पहले स्पीकर केआर रमेश कुमार ने कांग्रेस के 2 और एक निर्दलीय विधायक को अयोग्य घोषित किया था. बता दें कि स्पीकर ने सभी 17 विधायकों को 10वीं अनुसूची के तहत अयोग्य घोषित किया है.

कांग्रेस और जेडीएस के बागी विधायक 23 जुलाई के फ्लोर टेस्ट से गैरमौजूद रहे थे. इन दोनों पार्टियों ने विधानसभा स्पीकर से अपने बागी विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 28 Jul 2019,01:07 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT