advertisement
कर्नाटक में सोमवार को सेकेंड्री एग्जामिनेशन (10वीं) का रिजल्ट जारी हो गया है. कर्नाटक सेकेंड्री एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड यानी KSEEB की ओर से यह रिजल्ट जारी किया गया है.
बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट karresults.nic.in या kseeb.kar.nic.in पर ये परिणाम देखे जा सकते हैं.
मैसूर के छात्र यशस एमएस और बेंगलुरु के छात्र सुदर्शन केएस ने 100 फीसदी नंबर (625/625) हासिल किए हैं. ग्रामीण के 74%, जबकि शहरी उम्मीदवारों के 69.38% छात्रों ने कर्नाटक 10वीं क्लास परीक्षा पास की है.
इस साल कर्नाटक 10वीं परीक्षा में कुल 8,38,088 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 6,02,802 छात्र पास हुए. दो एसएससीसी छात्रों ने 100% अंक (625/625) हासिल किए, आठ ने 624/625 और 12 छात्रों को 623/625 हासिल किए. पिछले साल 2017 में कर्नाटक एसएसएलसी छात्रों के पास होने का प्रतिशत 67.87% था.
ये भी पढ़ें- Odisha 10th result 2018: घोषित हुए BSE Class 10 के नतीजे
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)