advertisement
मशहूर कथक डांसर मंजरी चतुर्वेदी को लखनऊ में 16 जनवरी को यूपी सरकार के एक कार्यक्रम में उनकी प्रस्तुति के दौरान कथित तौर पर रोका गया है. मंजरी का कहना है कि जब उन्हें रोका गया तो वो एक कव्वाली पर डांस कर रही थीं. मंजरी ने आरोप लगाया है कि उनके डांस के दौरान अचानक संगीत को बंद कर दिया गया और अगली प्रस्तुति की घोषणा कर दी गई.
एक न्यूज चैनल से बात करते हुए मंजरी ने बताया, "मैंने सोचा कि ये तकनीकी गड़बड़ी है, लेकिन इसके बाद अगली प्रस्तुति की घोषणा कर दी गई. इससे साफ हो गया कि कोई गड़बड़ी नहीं है. जब मैंने संबंधित अधिकारियों से पूछा तो मुझसे कहा गया कि यहां कव्वाली नहीं चलेगी."
इस कथित घटना के कुछ घंटों बाद मंजरी ने एक फेसबुक पोस्ट में भी इसके बारे में लिखा. उन्होंने फेसबुक पर कहा, "ये शो मेरी यादों में हमेशा के लिए रह जाएगा. इसके बारे में और ज्यादा बाद में लिखूंगी."
उन्होंने कहा, "मंजरी चतुर्वेदी दो प्रस्तुति दे चुकी थीं और तीसरी चल रही थी. चूंकि कार्यक्रम देर से शुरू हुआ और ब्रज प्रस्तुति भी होनी थी, इसलिए हम चाहते थे कि सभी कलाकारों को अवसर मिले. इस वजह से प्रस्तुति रोकी गई."
प्रवक्ता ने कहा कि प्रस्तुति को संगठनात्मक बाध्यताओं की वजह से रोका गया और इसे किसी धार्मिक या भाषाई पूर्वाग्रह की वजह से नहीं रोका गया.
(इनपुट- IANS)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)