advertisement
कोरोनावायरस के खतरे के बीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने कहा है कि अगर लोगों ने लॉकडाउन के आदेशों का पालन नहीं किया तो राज्य सरकार दिन-रात कर्फ्यू लागू कर देखते ही गोली मारने के आदेश जारी कर सकती है.
केसीआर ने 24 मार्च को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,
तेलंगाना सरकार की तरफ से दिए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में अब तक कोरोनावायरस से संक्रमण के 39 मामले सामने आए हैं.
हाल ही में तेलंगाना सरकार ने 31 मार्च तक राज्य में कम्प्लीट लॉकडाउन का ऐलान किया था. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 24 मार्च को पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया.
इसके बाद केंद्र सरकार ने बताया कि इस अवधि तक सड़क, रेल और हवाई सेवाएं स्थगित रहेंगी. हालांकि, जरूरी चीजों को देशभर में पहुंचाने के लिए माल की ढुलाई जारी रहेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)