advertisement
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ मंदिर (Kerdarnath Dham) के गर्भ गृह में सोने की परत लगाये जाने का तीर्थ पुरोहितों ने विरोध शुरू कर दिया है. महाराष्ट्र के एक दानी द्वारा केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में सोने की परत प्रशासन और बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की सहमति से लगायी जा रही है, लेकिन कुछ तीर्थ पुरोहितों ने मंदिर की पौराणिक परंपरा के साथ खिलवाड़ का आरोप लगाते हुए विरोध किया है. सामने आये वीडियो में तीर्थपुरोहितों ने विरोध करते हुए कहा कि सोना चढ़ाने के नाम पर प्राचीन मंदिर को ड्रिल मशीनों से छेदा जा रहा है.
केदारनाथ मंदिर के गर्भ-गृह की दीवारों में दो क्विंटल किलोग्राम से अधिक चांदी की परत पहले से ही लगी हुई है. लेकिन अब महाराष्ट्र के एक दानी द्वारा केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह मे चांदी की जगह सोने की परत लगाने की इच्छा जताई गयी थी.
हालांकि इसका विरोध कर रहे तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि चांदी हटाकर सोने की परत लगाने के नाम पर पौराणिक परम्परा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. उनका आरोप है कि सोने की परत लगने के लिए चांदी की परतों को उतारा जा रहा है, जिस कारण मंदिर की दीवार खराब हो रही है.
(इनपुट- मधुसूदन जोशी)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)