Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019केरल: पत्नी को सांप से कटवाने वाले पति को उम्रकैद की सजा

केरल: पत्नी को सांप से कटवाने वाले पति को उम्रकैद की सजा

सूरज कुमार को पत्नी को मारने के लिए सांप का इस्तेमाल करने का दोषी ठहराया गया है.

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
<div class="paragraphs"><p>केरल में उतरा केस में कोर्ट ने सजा सुनाई</p></div>
i

केरल में उतरा केस में कोर्ट ने सजा सुनाई

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

केरल के एक सेशन कोर्ट ने 13 अक्टूबर को पत्नी को सांप से कटवाने वाले पति सूरज कुमार को उम्रकैद की सजा सुनाई. अपनी 25 साल की पत्नी उतरा की हत्या के लिए कोर्ट ने सूरज पर 5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया.

जज मनोज एम की अध्यक्षता में कोल्लम के एडिशनल सेशन कोर्ट ने सूरज को हत्या और हत्या के प्रयास के लिए दोहरी उम्र कैद, जहर से चोट पहुंचाने के लिए 10 साल की कैद और सबूतों को गायब करने के लिए सात साल की सजा सुनाई.

ये एक दुर्लभ मामला है. माना जाता है कि केरल में ऐसा पहला मामला है, जहां किसी आरोपी ने किसी को जान से मारने के लिए सांप का इस्तेमाल किया है.

उतरा, 7 मई 2020 को कोल्लम के आंचल में अपने घर पर मृत पाई गई थीं. शुरुआत में, पड़ोसियों और परिवार के सदस्यों को कुमार पर संदेह नहीं था और इसके बजाय वो ये मान रहे थे कि ये एक 'सरप्पा कोपम' (सांप का क्रोध) था, जो परिवार को सता रहा है. बाद में, उतरा के माता-पिता को बेटी की मौत पर शक हुआ और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

मामले की जांच का नेतृत्व क्राइम ब्रांच के एसपी ए अशोकन ने किया, जिन्होंने खुलासा किया कि सूरज ने सांप खरीदा, अपनी पत्नी को नींद की गोलियां दीं और सांप से अपनी पत्नी पर हमला कराया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सूरज और उतरा ने मार्च 2018 में शादी की थी. जब पिछले साल उतरा की मौत हुई, तो दोनों का 18 महीने का एक बेटा भी था. बच्चा अब उतरा के माता-पिता के पास है.

कथित तौर पर, कुमार ने दो महीने पहले, मार्च 2020 में भी पत्नी की हत्या की कोशिश की थी, क्योंकि उथरा को एक सांप ने काट लिया था. उसके बाद वो 52 दिनों तक बिस्तर पर पड़ी रही और उसे प्लास्टिक सर्जरी भी करानी पड़ी थी.

सूरज के परिवार पर घरेलू हिंसा और साजिश के लिए आईपीसी के तहत अलग-अलग दंडनीय अपराधों के लिए भी मामला दर्ज किया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 13 Oct 2021,02:52 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT