Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सूचना मिली थी कि महिलाएं धर्म परिवर्तन के लिए जा रही हैं:GRP,झांसी

सूचना मिली थी कि महिलाएं धर्म परिवर्तन के लिए जा रही हैं:GRP,झांसी

झांसी में केरल की ननों से बदसलूकी के मामले में अमित शाह और राहुल गांधी की प्रतिक्रिया सामने आ चुकी है

अभय कुमार सिंह
राज्य
Published:
सूचना मिली थी कि महिलाएं धर्म परिवर्तन के लिए जा रही हैं:GRP,झांसी
i
सूचना मिली थी कि महिलाएं धर्म परिवर्तन के लिए जा रही हैं:GRP,झांसी
(फोटो: Altered By Quint Hindi)

advertisement

यूपी के झांसी में केरल की ननों से बदसलूकी के मामले में गृह मंत्री अमित शाह औऱ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रतिक्रिया सामने आ चुकी है. इस बीच GRP झांसी की तरफ से बताया गया कि आखिर महिलाओं से पूछताछ क्यों हुई. GRP झांसी का कहना है कि उन्हें सूचना दी गई थी कि दो नन, दो लड़कियों का धर्म परिवर्तन कराने ले जा रही हैं.

19 मार्च को सूचना मिली की उत्कल एक्सप्रेस के कोच B-2 में यात्रा कर रही दो सिस्टर अपने साथ दो लड़कियों को धर्म परिवर्तन के लिए ले जा रही हैं. सूचना मिलने पर उन्हें शिकायतकर्ता और आरपीएफ द्वारा रेलवे स्टेशन झांसी पर उतारा गया और पूछताछ के लिए जीआरपी झांसी ले जाया गया. जहां पर पूछताछ में धर्म परिवर्तन से जुड़े आरोप झूठे पाए गए.
ये नन नई दिल्ली से राउरकेला, ओडिशा जा रही थीं और ये केरल के एक चर्च से जुड़ी हुई हैं.

जीआरपी झांसी के पुलिस अधीक्षक कर रहे जांच

अब इस मामले की जांच चल रही है कि आखिर ऐसी गलत सूचना के आधार पर महिलाओं को कैसे बीच रास्ते में उतारा गया और उन ननों को मानसिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ा.बता दें कि इस मामले में केरल के मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर कार्रवाई की मांग की थी.मुख्यमंत्री ने कहा कि झांसी पुलिस ने महिला पुलिस अधिकारियों के बिना ही ननों को जबरदस्ती ट्रेन से उतार दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आईडी कार्ड दिखाने के बावजूद, पुलिस ने उन कार्डों को यह कहते हुए स्वीकार नहीं किया कि वे नकली हैं और ननों को देर रात तक पुलिस स्टेशन में रखा गया. विजयन ने लेटर में लिखा कि 2 ननों और 2 दीक्षार्थियों को बजरंग दल के करीब 150 कार्यकर्ताओं ने परेशान किया और धमकाया.

लेटर के बाद गृहमंत्री शाह ने भरोसा दिलाया कि इस घटना में शामिल लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी

.

संघ परिवार के दुष्प्रचार का परिणाम है ये हमला-राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस हमले को लेकर संघ परिवार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि यूपी में केरल की ननों पर हुए ये हमले संघ परिवार की तरफ से चलाए गए 'दुष्प्रचार' का नतीजा हैं.

संघ परिवार जिस तरह से एक समुदाय को दूसरे समुदाय के खिलाफ खड़ा करने का प्रोपेगेंडा चलाता है, उसी का नतीजा है यूपी में ननों पर हुआ ये हमला. समय आ गया है कि हम एक राष्ट्र के तौर पर आत्मनिरीक्षण करें और ऐसी विभाजनकारी ताकतों को हराने के लिए कदम उठाएं.
राहुल गांधी, कांग्रेस

कांग्रेस के अलावा भी कई पार्टियों के नेताओं की इसपर प्रतिक्रिया आ रही है और वो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT