Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019खंडवा में 3 सगी बहनों के पेड़ पर लटके शव की गुत्थी गहराई, उठ रहे 4 सवाल

खंडवा में 3 सगी बहनों के पेड़ पर लटके शव की गुत्थी गहराई, उठ रहे 4 सवाल

गांव वालों के मुताबिक लड़कियों ने घटना वाले दिन सुबह ही रस्सी खरीदी थी.

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>खंडवा में 3 सगी बहनों के पेड़ पर लटके शव की गुत्थी गहराई, उठ रहे 4 सवाल</p></div>
i

खंडवा में 3 सगी बहनों के पेड़ पर लटके शव की गुत्थी गहराई, उठ रहे 4 सवाल

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा (Khandwa) में पेड़ पर लटके तीन सगी बहनों के शव के मामले में गुत्थी बढ़ती जा रही है. घटनास्थल पर कोई भी सुसाइड नोट या साक्ष्य नहीं मिला है जिसके चलते कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

घटना खंडवा के जावर थाना क्षेत्र के ग्राम कोटघट की है. पुलिस को रात 2 बजे जब घटना की जानकारी मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने शवों को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा. जहां तीनों बहनो का पोस्टमार्टम हुआ जिसमें यह साबित हो गया कि मृत्यु की वजह फांसी के कारण दम घुटने से हुई है.

अब पुलिस आत्महत्या के पीछे के कारणों की जांच करने में लग गई है. परिवार में पांच बहनें हैं और तीन भाई जिसमें दो बहनों की शादी नहीं हुई है. पिता जाम सिंह का निधन हो चुका है.

घटना के बाद भाई ने बताया कि, उनको रात 12 बजे बहनों की लाश पेड़ से लटकी हुई मिली.

"हमने रात में 12 बजे उन्हें पेड़ से लटकते पाया, पता नहीं क्यों आत्महत्या कर ली. कुछ न कुछ कारण जरूर रहा होगा, ऐसा तो हो नहीं सकता कि उन्होंने कुछ गलत काम किया हो, कुछ न कुछ तो कारण जरूर रहा होगा,"

तीनों में से एक की तीन महीने पहले ही शादी हुई है वो घटना से कुछ ही दिन पहले अपने मायके आई थी. बड़ी बहन खंडवा के एस एन कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी और छोटी बहन ने पढ़ाई छोड़ दी थी. ललिता घर पर ही रहकर खेती बाड़ी में मदद करती थी.

तीनों बहनों के पिता का निधन हो चुका है और वो आदिवासी समाज की हैं. जिनके परिवार में आठ भाई बहन हैं. इसमें से दो बहनों की शादी नहीं हुई थी. दो बहनें खंडवा में एसएन कॉलेज में पढ़ती हैं. बड़ी बहन कुछ ही दिन पहले मायके आई हुई थी. जावर थाना प्रभारी के अनुसार मामला आत्महत्या का हो सकता है. फिलहाल आत्महत्या क्यों की, इसका कारण अज्ञात है. जल्द ही उसे भी पता लगा लिया जाएगा.
खंडवा एसपी विवेक सिंह
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उठ रहे कई सावल

  • सवाल 1. आखिर तीनों बहनों के एक साथ आत्महत्या करने का कारण क्या रहा होगा ?

  • सवाल 2. आत्महत्या करने से पहले बहनों ने अपनी बड़ी बहन से बातचीत की थी. उसने बताया कि तीनों बहनें मिलने के लिए बुला रही थीं और बहुत ज़िद कर रही थीं. आखिर बड़ी बहन से ऐसी कौन सी बात करना चाहती थीं तीनों बहनें?

  • सवाल 3. गांव वालों की मानें तो तीनों बहनों ने मंगलवार सुबह को ही बाजार से रस्सी खरीदी थी और फिर उसी रस्सी से फांसी लगा ली. क्या सुबह से ही आत्महत्या का मन बना चुकी बहनों के व्यवहार में कोई बदलाव था? क्या घरवालों को कुछ भनक नहीं लगी थी ?

  • सवाल 4. कुछ गांव वालों ने कहा है कि किसी बात पर घरवालों ने उन्हें फटकारा भी था. क्या इस फटकार के चलते उन्होंने फांसी लगाई ? फटकारा गया तो किस बात के लिए ?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT