Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Kisan Mahapanchayat: गाजीपुर बॉर्डर से कई किसान हिरासत में लिए गए

Kisan Mahapanchayat: गाजीपुर बॉर्डर से कई किसान हिरासत में लिए गए

Kisan Mahapanchayat: नई दिल्ली के सभी इलाकों में धारा 144 लागू है.

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Kisan Mahapanchayat:प्रदर्शन की मंजूरी नहीं-धारा 144 लागू,ट्रैफिक एडवाइजरी क्या?</p></div>
i

Kisan Mahapanchayat:प्रदर्शन की मंजूरी नहीं-धारा 144 लागू,ट्रैफिक एडवाइजरी क्या?

(फोटो: PTI)

advertisement

दिल्ली (Delhi) के जंतर-मंतर (Jantar Mantar) पर संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने आज किसान महापंचायत (Kisan Mahapanchayat) का ऐलान किया है. महापंचायत में शामिल होने के लिए अलग-अलग राज्यों से किसान दिल्ली पहुंच रहे है. हालांकि दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी है. किसानों की महापंचायत को देखते हुए दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है. सभी बॉर्डरों पर भारी फोर्स तैनात की गई है. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर गाजीपुर में बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को हिरासत में लिया है.

जंतर-मंत पर किसानों के विरोध प्रदर्शन के आह्वान के मद्देनजर दिल्ली-नोएडा सीमा पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

(फोटो- पीटीआई)

नई दिल्ली की डीसीपी ने कहा कि महापंचायत के लिए अनुमति मांगी गई थी, लेकिन भीड़ अधिक होने की वजह से हमने आयोजन की इजाजत नहीं दी है. उन्होंने ये भी कहा कि नई दिल्ली के सभी इलाकों में धारा 144 लागू है.

दिल्ली से सटे बॉर्डर पर पुलिस का पहरा

किसान महापंचायत के मद्देनजर पूरी दिल्ली छावनी में तब्दील हो गई है. पुलिस ने सिंघु-टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. इसके साथ ही वाहनों की जांच के लिए कई चेकपोस्ट भी लगाए गए हैं. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर गाजीपुर सीमा के पास गाड़ियों की कड़ाई से चेकिंग की जा रही है. जिससे लंबा जाम लग गया है. जाम की वजह से वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

गाजीपुर बॉर्डर पर लंबा जाम

(फोटो: PTI)

गाजीपुर बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

(फोटो: PTI)

दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

किसानों के महापंचायत को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. इसके साथ ही दिल्लीवासियों से अपनी यात्रा की प्लानिंग की भी अपील की है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक टॉल्सटॉय मार्ग, संसद मार्ग, जनपथ (कन्नॉट प्लेस के आउटर सर्कल से विंडसल प्लेस तक), कन्नॉट प्लेस का आउटल सर्कल, अशोका रोड, बाबा खड़क सिंह मार्ग और पंडित पंत मार्ग पर जाम मिल सकता है.

किस मुद्दे पर महापंचायत?

संयुक्त किसान मोर्चा कई मांगों को लेकर महापंचायत करने जा रहा है. इसमें स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश के आधार पर MSP गारंटी कानून, किसानों की कर्जमाफी, बकाया बिजली बिल रद्द करना, गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाने और बकाया राशि का तुरंत भुगतान करने जैसी मांगें शामिल हैं.

इसके साथ ही लखीमपुर खीरी के तिकुनिया कांड के पीड़ित किसान परिवारों को न्याय दिलाना, जेलों में बंद किसानों की रिहाई कराना, केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी की गिरफ्तारी की मांग महापंचायत के मुद्दों में शामिल हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Aug 2022,11:24 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT