advertisement
कुंभ मेले में जुट रही भारी भीड़ के बीच उत्तराखंड के हरिद्वार में मंगलवार को COVID-19 के 594 नए कन्फर्म्ड केस सामने आए, जिससे शहर में एक्टिव केस की संख्या 2812 हो गई. इससे पहले सोमवार को शहर में कोरोना वायरस से संक्रमण के 408 मामले सामने आए थे. जबकि पूरे उत्तराखंड की बात करें तो ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटों में 1925 केस सामने आए हैं, संक्रमण की वजह से 13 लोगों की जान गई है.
सोमवार को कुंभ मेला इंस्पेक्टर जनरल (आईजी) संजय गुंज्याल ने कहा था, ''भारी भीड़ के चलते, आज चालान जारी करना व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है. घाटों पर सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करना बहुत मुश्किल है. अगर हम घाटों पर सोशल डिस्टेंसिंग को लागू करने की कोशिश करेंगे तो भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो सकती है, इसलिए हम यहां सोशल डिस्टेंसिंग लागू करने में असमर्थ हैं.''
मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए उत्तराखंड सरकार ने दिशानिर्देश भी जारी किए थे, जिनमें रजिस्ट्रेशन के साथ ही उन्हें 72 घंटे पहले की COVID-19 संबंधी जांच रिपोर्ट अनिवार्य रूप से लाने के लिए कहा गया, जिसमें संक्रमण की पुष्टि न हुई हो.
हालांकि, इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट से इसे लेकर लापरवाही का पता चलता है. रिपोर्ट में मध्य प्रदेश के भिंड के एक सरकारी टीचर राज प्रताप सिंह के हवाले से बताया गया है, ‘’हमारी RT-PCR रिपोर्ट यूपी बॉर्डर से लगे नारसन चेकप्वाइंट पर चेक की गई. मेला क्षेत्र में इसे किसी ने नहीं मांगा. कोई भी थर्मल स्क्रीनिंग नहीं की गई.’’
रिपोर्ट में बताया गया है कि सेंसर लगे कैमरे होने के बावजूद मास्क न पहनने वालों के खिलाफ भी मेला क्षेत्र में कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं दिखी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)