advertisement
मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में एक बार फिर चीतों की आमद हुई है और वह आने वाले दिनों में पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र भी बनेंगे. भारत की धरती चीता विहीन हो चुकी थी और चीतों की पुनर्स्थापना के लिए सबसे अनुकूल जगह के तौर पर मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क को चुना गया. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर 17 सितंबर 2022 को नामीबिया से चीतों का पहला दल आया था और उसके बाद दूसरी खेप में भी चीते आए.
इन चीतों को पहले बाड़े में रखा गया और फिर उन्हें खुले जंगल में छोड़ने की कवायद हुई. जब चीतों को कूनों के जंगल में छोड़ा गया तो कई संक्रमित हो गए और मौतों का सिलसिला भी शुरू हो गया. जिसके इसके बाद इन चीतों को फिर से बाड़े में कैद कर दिया गया.
मुख्य वन संरक्षक सिंह परियोजना ने बताया कि
चीतों के एक बार फिर कूनो नेशनल पार्क के जंगल में छोड़े जाने से पर्यटक यहां इन चीतों के दीदार कर सकेंगे. इसके अलावा ये चीते इस नेशनल पार्क की खूबसूरती को और बढ़ाने में मददगार होंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)