advertisement
उत्तरप्रदेश के औरैया में बड़ा हादसा हुआ है. यहां दो ट्रकों की टक्कर में राजस्थान से आ रहे 24 मजदूरों की मौत हो गई है. कुछ दूसरे मजदूर घायल भी हैं. औरैया के डीएम अभिषेक सिंह के मुताबिक घटना सुबह साढ़े तीन बजे हुई है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें 15 लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.
इस हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने खेद जताया है.
उत्तरप्रदेश के एडीशनल चीफ सेक्रेटरी (होम) अवनीश अवस्थी ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना की जानकारी ली है. उन्होंने जान गंवाने वाले और घायल मजदूरों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं जताई हैं.
सीएम ने तुरंत प्रशासन को सभी तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने का आदेश दिया है. साथ में कानपुर के कमिश्नर और आईजी को घटनास्थल पर जाकर दुर्घटना की वजह की जांच करने को कहा है.
7 मई को महाराष्ट्र के औरंगाबाद में भी बड़ा हादसा हुआ था. उस हादसे में पटरी पर मजदूरों की नींद लगने की वजह से उनके ऊपर से मालगाड़ी गुजर गई थी. उस दुर्घटना में 16 मजदूरों की मौत हुई थी. वहीं कई दूसरे मजदूर घायल हो गए थे.
यह सभी प्रवासी मजदूर जालना में काम करते थे. सभी मध्यप्रदेश के उमरिया और शहडोल जिले के रहने वाले थे. लॉकडॉउन होने के चलते यह लोग पैदल अपने घरों की ओर बढ़ रहे थे.
मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में भी 5 प्रवासी मजदूरों की एक ट्रक दुर्घटना में जान चली गई थी. यह लोग हैदराबाद से आगरा जा रहे थे. सभी 18 मजदूर आम ले जा रहे ट्रक के ऊपर बैठकर सफर कर रहे थे.
यह एक डिवेल्पिंग स्टोरी है. नई जानकारी के साथ अपडेट की जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)