Some of the elements in this story are not compatible with AMP. To view the complete story, please click here
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP:सड़क हादसे में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत, पीएम ने जताया खेद

UP:सड़क हादसे में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत, पीएम ने जताया खेद

एक बार फिर देश के प्रवासी मजदूर हादसे का शिकार हुए हैं.

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
यूपी में सड़क हादसा
i
यूपी में सड़क हादसा
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

उत्तरप्रदेश के औरैया में बड़ा हादसा हुआ है. यहां दो ट्रकों की टक्कर में राजस्थान से आ रहे 24 मजदूरों की मौत हो गई है. कुछ दूसरे मजदूर घायल भी हैं. औरैया के डीएम अभिषेक सिंह के मुताबिक घटना सुबह साढ़े तीन बजे हुई है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें 15 लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.

घटना सुबह 3 बजकर 30 मिनट की है. ट्रक में सवार ज्यादातर मजदूर बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल से हैं. करीब 15 से 20 मजदूर घायल भी हैं.
अभिषेक सिंह, डीएम औरैय्या

इस हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने खेद जताया है.

उत्तर प्रदेश के औरैया में सड़क दुर्घटना बेहद ही दुखद है, सरकार राहत कार्य में तत्परता से जुटी है. इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं

योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख

उत्तरप्रदेश के एडीशनल चीफ सेक्रेटरी (होम) अवनीश अवस्थी ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना की जानकारी ली है. उन्होंने जान गंवाने वाले और घायल मजदूरों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं जताई हैं.

सीएम ने तुरंत प्रशासन को सभी तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने का आदेश दिया है. साथ में कानपुर के कमिश्नर और आईजी को घटनास्थल पर जाकर दुर्घटना की वजह की जांच करने को कहा है.

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में भी हुआ था बड़ा हादसा

7 मई को महाराष्ट्र के औरंगाबाद में भी बड़ा हादसा हुआ था. उस हादसे में पटरी पर मजदूरों की नींद लगने की वजह से उनके ऊपर से मालगाड़ी गुजर गई थी. उस दुर्घटना में 16 मजदूरों की मौत हुई थी. वहीं कई दूसरे मजदूर घायल हो गए थे.

यह सभी प्रवासी मजदूर जालना में काम करते थे. सभी मध्यप्रदेश के उमरिया और शहडोल जिले के रहने वाले थे. लॉकडॉउन होने के चलते यह लोग पैदल अपने घरों की ओर बढ़ रहे थे.

मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में भी 5 प्रवासी मजदूरों की एक ट्रक दुर्घटना में जान चली गई थी. यह लोग हैदराबाद से आगरा जा रहे थे. सभी 18 मजदूर आम ले जा रहे ट्रक के ऊपर बैठकर सफर कर रहे थे.

यह एक डिवेल्पिंग स्टोरी है. नई जानकारी के साथ अपडेट की जाएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 16 May 2020,07:28 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT