Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qपटना: मांझी बोले- शराबबंदी से गरीब निशाने पर, लालू का BJP पर वार

Qपटना: मांझी बोले- शराबबंदी से गरीब निशाने पर, लालू का BJP पर वार

बिहार की बड़ी और अहम खबरें...

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
बिहार की बड़ी और अहम खबरें
i
बिहार की बड़ी और अहम खबरें
(फोटो कोलाज: Quint Hindi)

advertisement

बिहार के अधिकारी पी रहे हैं शराब, गरीब बन रहे निशाना: मांझी

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने बुधवार को अपनी ही सरकार के खिलाफ कड़े तेवर अपनाते हुए शराबबंदी कानून पर सवाल खड़े कर दिए. मांझी ने एक धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून की समीक्षा होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार के 50 प्रतिशत प्रधान सचिव और आयुक्त स्तर के अधिकारी शराब पीते हैं.

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी (फाइल फोटोः IANS)

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के पटना के गर्दनीबाग में विभिन्न समस्याओं के हल करने की मांग को लेकर आयोजित एकदिवसीय धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मांझी ने कहा,

शराबबंदी से आदिवासी और दलित संस्कृति को बहुत नुकसान हो रहा है, क्योंकि देवी-देवताओं को शराब चढ़ाई जाती है. सरकार द्वारा दवा के लिए शराब की छूट दी जानी चाहिए.

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल 'हम' के प्रमुख मांझी ने कहा कि आज शराबबंदी कानून को लेकर जितने लोग गिरफ्तार किए जा रहे हैं, उनमें से ज्यादातर गरीब परिवार के लोग हैं.

बिहार में पिछले साल अप्रैल महीने से पूर्ण शराबबंदी लागू है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में शराबबंदी को सफल बताते हुए देश के अन्य राज्य सरकारों से भी शराबबंदी लागू करने की मांग कई बार कर चुके हैं.

(इनपुट भाषा से)

तीन तलाक पर विधेयक का समर्थन करें लोग: सुशील मोदी

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को कहा कि एक साथ तीन तलाक को सुप्रीम कोर्ट ने अवैध करार दिया है. जिसके बाद संसद के आगामी सत्र में केंद्र सरकार की ओर से तीन तलाक के लिए आने वाले संभावित विधेयक का देश के राजनीतिक दलों और मुस्लिम समाज के प्रगतिशील लोगों को समर्थन करना चाहिए.

भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि 31 साल पहले 1986 में सुप्रीम कोर्ट ने शहबानो मामले में गुजारा भत्ता का फैसला दिया था, मगर तत्कालीन राजीव गांधी की सरकार ने कानून में संशोधन कर मुस्लिम तलाकशुदा महिलाओं को उससे वंचित कर दिया था.

सुशील कुमार मोदी (फाइल फोटो: IANS)
केंद्र और राज्य की सरकारें किसी भी धर्म के अंदरूनी मामले, रीति-रिवाज आदि में कोई हस्तक्षेप और धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करती है, लेकिन महिलाओं, बच्चों के साथ होने वाले भेदभाव, तीन तलाक, दहेज प्रथा, बाल विवाह, छुआछूत जैसी सामाजिक बुराइयों को रोकने की पहल जरूर करेगी.
सुशील कुमार, उपमुख्यमंत्री, बिहार

उन्होंने कहा, "सामाजिक सुधार की कार्रवाई का कुछ लोग विरोध करते हैं, सती प्रथा के उन्मूलन का भी कुछ लोगों ने विरोध किया था. तीन तलाक जैसी कुप्रथा का धर्म से कोई संबंध नहीं है, बल्कि यह महिलाओं के साथ अन्याय है."

(इनपुट IANS से)

शरद यादव की याचिका पर सुनवाई गुरुवार को

दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को कहा कि वो जनता दल(युनाइटेड) के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव की राज्यसभा सदस्यता समाप्त किए जाने को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई 14 दिसंबर को करेगा.

शरद यादव की तरफ से वकील कपिल सिब्बल ने मामले की जल्द सुनवाई करने का आग्रह किया, जिसपर न्यायालय मामले की सुनवाई गुरुवार को करने पर राजी हुआ. सिब्बल ने न्यायमूर्ति विभु बाखरू से संसद का शीतकालीन सत्र जल्द शुरू होने के मद्देनजर याचिका पर जल्द सुनवाई का आग्रह किया.

जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव(फाइल फोटोः IANS)

राज्यसभा की सदस्यता के अयोग्य ठहराए जाने के फैसले को चुनौती देते हुए, यादव ने कहा कि उनके खिलाफ आदेश दिए जाने से पहले अधिकारियों ने उन्हें अपना पक्ष रखने का कोई मौका नहीं दिया.

उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने चार दिसंबर को जद(यू) के बागी नेता शरद यादव और अली अनवर को राज्यसभा की सदस्यता अयोग्य घोषित कर दिया था.

जद(यू) ने दोनों को अयोग्य ठहराए जाने की मांग की थी. पार्टी का मानना था कि दोनों नेताओं ने विपक्षी पार्टी की रैली में शामिल होकर पार्टी नियमों की अनदेखी की.

(इनपुट IANS से)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कमल का फूल बनाता है 'अप्रैल फूल': लालू

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के मतदान के एक दिन पहले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने अपने अलग अंदाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए बीजेपी नेताओं पर को घेरा. उन्होंने कहा कि कमल का फूल आलवेज बनाविंग (बराबर बनाता है) 'अप्रैल फूल'.

लालू ने बुधवार को बिना किसी का नाम लिए इशारों ही इशारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खुद को गुजरात का बेटा बताए जाने पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, “मैं ट्विटर का बेटा हूं. आप मुझे ‘रिट्वीट’ नहीं करेंगे, तो मैं कहां जाऊंगा.”
लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो: PTI)

इसके तुरंत बाद लालू ने गुजरात के मतदाताओं को नसीहत भी दी. एक अन्य ट्वीट में लालू ने अपने खास अंदाज में बीजेपी को हराने की अपील करते हुए लिखा, "कमल का फूल आलवेज बनाविंग (बराबर बनाता है) अप्रैल फूल. रहना कूल ना करना भूल, चटाना धूल."

2 साथियों के साथ खूंखार नक्सली गिरफ्तार, हथियार बरामद

बिहार के मुंगेर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र से पुलिस ने मंगलवार की रात एक नक्सली को उनके दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनके पास से कई हथियार भी बरामद किए हैं.

मुंगेर के पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बुधवार को बताया, "गुप्त सूचना के आधार पर सहायक पुलिस अधीक्षक हरिशंकर के नेतृत्व में बनी पुलिस की एक टीम ने छोटी कालीबाड़ी क्षेत्र में छापेमारी कर एक नक्सली को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों की पहचान रंजन बिंद, निक्की ठठेरा और मोहम्मद फैयाज उर्फ गिदरवा के रूप में की गई है."

उन्होंने बताया कि इनके पास से दो देशी पिस्तौल, दो गोली, सात मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद की गई है.

भारती ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस को देखकर चार लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. उन्होंने दावा कि ये सभी लोग यहां किसी घटना को अंजाम देने के लिए इक्टठे हुए थे, जिसकी भनक पुलिस को लग गई.

(इनपुट IANS से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT