Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लॉकडाउन : कैंसर पीड़ित 8 साल की बच्ची ने पैदल तय किया 4 दिन का सफर

लॉकडाउन : कैंसर पीड़ित 8 साल की बच्ची ने पैदल तय किया 4 दिन का सफर

लॉकडाउन घोषित होने के बाद अलग-अलग राज्यों में फंसे हुए लोग अपने गांव लौटने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
 लॉकडाउन घोषित होने के बाद अलग-अलग राज्यों में फंसे हुए लोग अपने गांव लौटने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं
i
लॉकडाउन घोषित होने के बाद अलग-अलग राज्यों में फंसे हुए लोग अपने गांव लौटने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं
(सांकेतिक फोटो: PTI)

advertisement

देशभर में लॉकडाउन घोषित होने के बाद अलग-अलग राज्यों में फंसे हुए लोग अपने गांव लौटने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं. ऐसे में गंभीर गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीजों को भी काफी तकलीफें झेलनी पड़ रही है.

झारखंड के देवघर से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जब अपनी 8 साल की बीमार बच्ची को लेकर एक महिला पैदल भगलपुल से देवघर पहुंचीं.

कैंसर के इलाज के लिए आए थे भागलपुर

दरअसल, 8 साल की बच्ची ब्लड कैंसर से पीड़ित है. जमशेदपुर की रहने वाली इस बच्ची को उसकी मां ब्लड कैंसर के इलाज के सिलसिले में भागलपुर लेकर आई थी, लेकिन अचानक हुए लॉकडाउन के ऐलान ने इनके लिए वापसी के सारे दरवाजे बंद कर दिए, ऐसे में अनजान शहर में अपनी बच्ची को लेकर महिला भागलपुर में तैनात बिहार सरकार के उन तमाम मुलाजीमो से मदद की गुहार लगाती रही, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.

लिहाजा और कोई रास्ता नजर आता न देख, इस महिला ने पैदल ही अपनी बीमार बच्ची के साथ सफर शुरू कर दिया और चार दिनों बाद 110 किलोमीटर चलकर झारखंड के देवघर पहुंची.

देवघर के थाने में इस मां-बेटी ने अपना दुखड़ा सुनाया. इस बात की जानकारी जैसी ही स्थानीय प्रशासन को लगी, प्रशासन ने इसकी सुध ली और जमशेदपुर भेजने का इंतजाम किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 31 Mar 2020,07:36 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT