बिहार में 8 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, कारोबार के लिए छूट  

बिहार में लॉकडाउन लगने के बाद कोरोना संक्रमण के मामले में काफी गिरावट आई है

आईएएनएस
राज्य
Updated:
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
i
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
(फोटो: IANS)

advertisement

बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले भले ही कम आ रहे हैं, लेकिन सरकार एकबार फिर लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है. राज्य में आठ जून तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. हालांकि, व्यापार के लिए अतिरिक्त छूट दी गई है. इसकी घोषणा स्वयं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट कर लिखा,

कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को एक सप्ताह यानी आठ जून तक बढाने का निर्णय लिया गया है, लेकिन व्यापार के लिए अतिरिक्त छूट दी जा रही है’

उन्होंने सभी लोगों से मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की है, इससे पहले कोरोना की स्थिति और लॉकडाउन को लेकर समीक्षा बैठक की गई. बिहार में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए राज्य भर में पांच मई से 15 मई तक लॉकडाउन लगाया था. इसके बाद फिर से लॉकडाउन को विस्तारित करते हुए 25 मई तक बढ़ा दिया गया था. बाद में लॉकडाउन को एक जून तक बढ़ा दिया गया था,

बता दें कि बिहार में लॉकडाउन लगने के बाद कोरोना संक्रमण के मामले में काफी गिरावट आई है. राज्य में रविवार को 1475 नए मरीज सामने आए थे. जबकि उसके दिन पहले यानी शनिवार को 1491 मामले आए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 31 May 2021,02:12 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT