Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कॉलगर्ल केस: SP नेता ने BJP MP के बेटे पर लगाए आरोप,सांसद बोले-झूठ

कॉलगर्ल केस: SP नेता ने BJP MP के बेटे पर लगाए आरोप,सांसद बोले-झूठ

रिपोर्ट के मुताबिक, लखनऊ के बिजनेसमैन के बेटे ने कॉल गर्ल थाईलैंड से बुलाई थी.

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
लेफ्ट: SP नेता आईपी सिंह, राइट: BJP सांसद संजय सेठ
i
लेफ्ट: SP नेता आईपी सिंह, राइट: BJP सांसद संजय सेठ
(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में थाईलैंड की एक कॉल गर्ल की कोरोना वायरस से मौत हो गई है. पुलिस की जांच में हैरान करने वाले खुलासे सामने आए हैं. सामने आया है कि लखनऊ के एक बडे़ बिजनेसमैन के बेटे ने कुछ दिनों पहले लाखों रुपये खर्च कर कॉल गर्ल को बुलाया था. अब इस मामले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आईपी सिंह ने ट्वीट कर बीजेपी नेता पर आरोप लगाए हैं. सिंह ने ट्विटर पर लिखा कि कॉल गर्ल बुलाने वाला शख्स और कोई नहीं, बल्कि बीजेपी सांसद संजय सेठ का बेटा है.

आईपी सिंह ने ट्विटर पर संजय सेठ की फोटो शेयर कर आरोप लगाया,

“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े हो कर मुस्कुरा रहे बीजेपी नेता संजय सेठ के सुपुत्र पर गंभीर आरोप हैं. दुनिया भर में चल रही महात्रासदी के बीच थाईलैंड से एक काल गर्ल बुलाई गई, जिसकी अब कोरोना से मौत हो गयी है. क्या यूपी पुलिस में हिम्मत है कार्रवाही करने की? जांच करने की?”
(स्क्रीनशॉट: ट्विटर)

सिंह ने सवाल उठाया कि लखनऊ पुलिस ने कॉल गर्ल की मौत पर अब तक आधिकारिक बयान क्यों नहीं जारी किया है.

(स्क्रीनशॉट: ट्विटर)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

संजय सेठ ने दिया आरोपों का जवाब

राज्यसभा से बीजेपी सांसद संजय सेठ ने आईपी सिंह के आरोपों का जवाब दिया है. लखनऊ पुलिस कमिश्नर को लिखे एक लेटर में उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ फेक दावे किये जा रहे हैं. सेठ ने पुलिस से इन दावों की जांच करने की मांग की है.

“मेरे व मेरे परिवार को बदनाम करने के लिए जो पूर्णतः असत्य व भ्रामक खबरे चलाई जा रही है, इससे मेरा व मेरे परिवार का कोई लेना देना नहीं है। उसके संबंध में अभी पुलिस आयुक्त को सूचित किया है, जिसमें उन्होंने संज्ञान लेते हुए जांच करा कर अवगत कराने का आश्वासन दिया है.”
संजय सेठ, बीजेपी सांसद

सेठ ने लिखा कि सोशल मीडिया पर किए जा रहे इन दावों से उनके परिवार की छवि को नुकसान पहुंचा है.

(स्क्रीनशॉट: ट्विटर)

क्या है पूरा मामला?

लखनऊ के एक बडे़ बिजनेसमैन के बेटे ने कुछ दिनों पहले लाखों रुपये खर्च कर कॉल गर्ल को बुलाया था. इसके लिए शख्स ने 7 लाख की बड़ी रकम खर्च की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, लखनऊ आने के दो दिन बाद लड़की कोरोना से संक्रमित हो गई. तबीयत बिगड़ने पर उसे लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 3 मई को उसने दम चोड़ दिया.

पुलिस ने थाईलैंड एंबेसी से संपर्क कर लड़की का शव परिजनों को सौंपना चाहा, लेकिन परिवार से संपर्क नहीं होने पर 8 मई को उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया.

जांच के लिए पुलिस टीम का गठन

लखनऊ पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए डीएसपी (ईस्ट) के नेतृत्व में टीम का गठन किया है. लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से जारी बयान में कहा गया, “थाईलैंड की युवती की लखनऊ में कोरोना संक्रमण से मृत्यु के प्रकरण में पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट लखनऊ के आदेशानुसारा डीसीपी पूर्वी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा जांच प्रारंभ कर दी गई है. संबंधित लोगों से पूछताछ की जा रही है. जांच से प्राप्त तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 May 2021,08:48 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT