advertisement
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा। शाह ने राहुल गांधी के दो जगहों से लोकसभा चुनाव लड़ने पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अमेठी में हार के डर से राहुल गांधी केरल भागे हैं.
बीजेपी अध्यक्ष यूपी के बिजनौर में आयोजित चुनावी विजय संकल्प जनसभा को संबोधित कर रहे थे.कांग्रेस पार्टी पर परिवारवाद का आरोप लगते हुए शाह ने कहा कि इनकी चार पीढ़ियों ने देश में अबतक कोई काम नहीं किया है और वो बीजेपी से हिसाब मांग रहे हैं.
बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर पर दलित वोट बांटकर बीजेपी को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया है. मायावती ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके इशारे पर भीम आर्मी के चंद्रशेखर वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं.
मायावती ने बीजेपी पर जासूसी का भी आरोप लगाया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी चंद्रशेखर को जासूसी करने के लिए बीएसपी में प्लांट करने की नाकाम कोशिश कर चुकी है. साथ ही बीएसपी सुप्रीमो ने बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए एकजुट रहने की अपील भी की है. इससे पहले भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर ने शनिवार को पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में रोड शो कर अपनी ताकत का अहसास कराया था.
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव सोमवार को मैनपुरी संसदीय सीट पर अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। खबरों के मुताबिक इस मौके पर उनके साथ अखिलेश यादव समेत पूरा समाजवादी परिवार के मौजूद रहने की उम्मीद है. पिछले लोकसभा चुनाव में मुलायम सिंह ने मैनपुरी की जगह आजमगढ़ सीट से अपना परचा भरा था और जीत दर्ज थी.
इस दौरान मुलयाम सिंह के भाई और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव के भी उपस्थित रहने की संभावना है.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सत्ताधारी दल पर हमला बोला है. उन्होंने लिए बगैर कहा की पिछले 5 सालों से सत्ताधारी दल के लोग जनता को अप्रैल फूल बना रहे हैं.
यूपी में एसपी-बीएसपी के गठबंधन पर बीजेपी के नेता लगातार हमले कर रहे हैं. एसपी प्रमुख ने इससे पहले राज्य की सत्ताधारी बीजेपी पर झूठ बोले और साजिश करने का आरोप लगाया था. अखिलेश ने प्रदेश के सत्ताधारी दल के नेताओं पर जनता को डराने और लोभ देकर बरगलाने का भी आरोप लगाया था.
यूपी के यमुना एक्सप्रेस-वे पर पिछले पांच साल में कुल 718 लोगों की विभिन्न दुर्घटनाओं में मौत हो चुकी है. एक आंकड़े के मुताबिक, अगस्त, 2012 से 31 मार्च, 2018 के बीच कुल 4,956 दुर्घटनाएं दर्ज की गयी हैं.
आरटीआई कार्यकर्ता और सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता केसी जैन के सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी में ये खुलासा हुआ है. यमुना एक्सप्रेस-वे पर लगातार हो रहे सड़क दुर्घटना की बढ़ती संख्या एक चिंता का विषय बना हुआ है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)