advertisement
अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर प्रशासन ने अयोध्या और देश में बाकी जगहों पर कड़ी चौकसी बनाए रखी है. खबर है कि करीब 90 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 8,000 से ज्यादा सोशल मीडिया पोस्ट के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इस दौरान हिंदू और मुस्लिम धर्मगुरुओं ने रविवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के साथ एक बैठक के बाद लोगों से सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने की अपील की.
उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कथित रूप से माहौल खराब करने की कोशिश के आरोप में शनिवार से 77 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें 40 लोगों को रविवार को गिरफ्तार किया गया. उसने कहा कि 8275 पोस्ट के खिलाफ कार्रवाई की गई है जिसमें 4563 पोस्ट पर कार्रवाई रविवार को की गई. ये पोस्ट फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर किए गए थे.
बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने पार्टी में भारी फेरबदल किए हैं. मायावती ने सुनील चित्तौड़ समेत पार्टी के 4 बड़े नेताओं को पार्टी से निकाल दिया है. मायावती ने इस कार्रवाई के पीछ पार्टी विरोधी गतिविधियों को वजह ठहराया है. इससे पहले मायावती ने मेरठ नगर निगम की मेयर सुनीता वर्मा और उनके पति पूर्व विधायक योगेश वर्मा को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में निकाल दिया था. ऐसे ही रविवार को वेस्ट यूपी के प्रभारी रहे पूर्व एमलसी सुनील कुमार चितौड़, पूर्व कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह सुमन, पूर्व विधायक कालीचरण सुमन, पूर्व एमएलसी वीरू सुमन और पूर्व जिलाध्यक्षों भारतेंदु अरुण, मलखान सिंह व्यास और विक्रम सिंह को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया.
लेकिन सुनील कुमार चित्तौड़ का कहना है कि उन्होंने कोई अनुशासनहीनता नहीं की है. उनका पक्ष जाने बिना यह कार्रवाई की गई है. किसी ने पार्टी सुप्रीमो मायावती को गुमराह किया है.
एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी(लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल यादव के बीच तकरार कम होने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं. रविवार को गाजीपुर के रास्ते कुशीनगर जा रहे शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से इशारों में कहा कि चाचा और भतीजे करीब आए हैं. लेकिन दोनों पार्टियों के विलय की कोई संभावना नहीं है. लेकिन गठबंधन हो सकता है.
शिवपाल यादव ने अयोध्या विवाद पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा कि देश के सबसे बड़े कोर्ट ने जो अयोध्या मामले को लेकर फैसला दिया है, वह स्वागत योग्य है.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी को चिट्ठी लिखकर है अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि इससे दुनियाभर के श्रद्धालु अयोध्या में आकर दर्शन कर सकेंगे.
मनोज तिवारी ने अपनी चिट्ठी में ये दलील दी है कि एयरपोर्ट बनने से अयोध्या दुनिया के बड़े टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक होगा. इससे अयोध्या और आसपास के इलाके में विकास में मदद मिलेगी.
लखनऊ एसटीएफ ने फर्जी तरीके से शिक्षक की नौकरी दिलाने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. पकड़े गए आरोपी बाप-बेटे हैं, बाप बेटे की ये जोड़ी फर्जी कागज बनाकर टीचर बनकर नौकरी कर रहे थे. बाप-बेटे की इस जोड़ी ने खुद भी ऐसी ही भर्ती प्रक्रिया में फर्जी डिग्री और नाम के जरिए नौकरी हासिल की थी. वहीं, ये लोग फर्जी तरीके से दूसरों को भी नौकरियां दिलाने का रैकेट चला रहे थे.
एसटीएफ ने जिस बाप-बेटे की जोड़ी को गिरफ्तार किया है वो गोरखपुर के रहने वाले हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)