advertisement
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के 101 वें दीक्षांत समारोह में एक छात्र ने एंटी CAA प्रोटेस्ट के दौरान उसके साथी को गिरफ्तार किए जाने के विरोध में अपनी डिग्री लेने से इनकार कर दिया, MA हिस्ट्री के छात्र रजत सिंह ने डिग्री लेने से मना करते हुए कहा कि हम ऐसे सभी सांप्रदायिक कानून का विरोध करते हैं जो विघटनकारी हैं.
कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों ने CAA के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान कथित पुलिस फायरिंग में मारे गए पीड़ितों के परिवारों से राहुल गांधी व प्रियंका गांधी वाड्रा को मंगलवार को मिलने की अनुमति नहीं देने पर प्रदेश पुलिस की निंदा की है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, "यह पूरी तरह से अलोकतांत्रिक और दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं राहुल जी और प्रियंका जी को उत्तर प्रदेश पुलिस ने सीएए विरोध के दौरान मारे गए पीड़ितों के परिवारों से मिलने से रोक दिया। सरकार, विपक्ष को पीड़ितों के साथ खड़े नहीं होने दे रही है."
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया, "UP सरकार द्वारा राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को मेरठ की यात्रा से रोकने व सीएए विरोधी प्रदर्शन के पीड़ितों के परिवारों से मिलने से रोकने के फैसले की कड़ी निंदा करता हूं."
राहुल और प्रियंका गांधी को उत्तर प्रदेश के मेरठ बाईपास रोड पर मंगलवार को रोक दिया गया और दिल्ली लौटा दिया गया, जब वह सीएए-एनआरसी विरोधी प्रदर्शन के दौरान मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने जा रहे थे.
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि मॉब लिंचिंग के नाम पर विलाप करने वाले विपक्षी लोग खाकी की लिंचिंग पर खामोश क्यों हैं.
श्रीकांत शर्मा ने कहा कि मॉब लिंचिंग के नाम पर विलाप करने वाले तथाकथित बुद्धिजीवी और नकली गांधी एंड कंपनी अब लखनऊ, रामपुर, कानपुर व मेरठ में हो रही खाकी की लिंचिंग पर चुप क्यों हैं.
अखिलेश यादव ने CAA के खिलाफ हाल में हुई हिंसा में पश्चिम बंगाल के लोगों का हाथ होने के उत्तर प्रदेश सरकार के दावे पर सवाल उठाते हुए कहा कि उस वक्त सरकार क्या कर रही थी?
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने पिछले दिनों कहा था कि CAA के खिलाफ प्रदेश में हिंसा भड़काने में 'बाहरी तत्वों' का हाथ था और इस सिलसिले में पश्चिम बंगाल के मालदा से छह लोगों को पकड़ा गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)