advertisement
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर 57.58 फीसदी मतदान हुआ. सबसे ज्यादा 63.00 फीसदी मतदान खीरी और झांसी में और सबसे कम 50.87 फीसदी मतदान शाहजहांपुर में दर्ज किया गया.
शाहजहांपुर में कई स्थानों पर ईवीएम खराबी की वजह से मतदान रोका गया. इन मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान कराया जा सकता है. इसके बारे में वहां के अधिकारी राजनीतिक दलों के साथ विचार-विमर्श कर मंगलवार को कोई निर्णय लेंगे. मतदान शुरू होने के बाद 152 ईवीएम और 855 वीवीपैट खराब होने की शिकायतें मिलीं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार, 30 अप्रैल को अमेठी पहुंच रहे हैं. वह बीजेपी प्रत्याशी केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.
पार्टी केवल 1977 और 1998 में यहां से हारी थी. जनता पार्टी के रविन्द्र प्रताप सिंह ने 1977 में संजय गांधी को हराया था जबकि 1998 में भाजपा प्रत्याशी संजय सिंह ने कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन सतीश शर्मा को पराजित किया था. बाद में संजय सिंह कांग्रेस में शामिल हो गए.
बता दें कि इस सीट पर पांचवें चरण के तहत छह मई को मतदान होना है.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, बीएसपी सुप्रीमो मायावती, एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला पर एक साथ निशाना साधते हुए कहा कि ये सब मिलकर कश्मीर को भारत से अलग करना चाहते हैं.
शाह ने प्रतापगढ की एक जनसभा में कहा, ''उमर अब्दुल्ला कहते हैं कि कश्मीर में दूसरा प्रधानमंत्री होना चाहिए. इनके मित्र हैं मायावती, अखिलेश और राहुल गांधी. ये सब मिलकर कश्मीर को हिंदुस्तान से अलग करना चाहते हैं.
अमित शाह बोेले, ''कश्मीर से हम धारा 370 को हटना चाहते हैं लेकिन राहुल गांधी ऐसा नहीं चाहते. इस बार जब मोदी जी की सरकार बनेगी तो कश्मीर से धारा 370 खत्म कर दी जाएगी. हम वोट बैंक की वजह से देश की सुरक्षा के साथ समझौता नहीं कर सकते लेकिन राहुल, अखिलेश, मायावती वोट बैंक के लिए कुछ भी कर सकते हैं.''
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में चौथे चरण के लिए हुए लोकसभा चुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद की बहन का बैलेट पेपर से वोट किसी और ने डाल दिया.
पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद की बहन जब वोट डालने गई तो पता चला कि उनका वोट पहले ही बैलेट पेपर से डाला जा चुका है. मामला जब जिला अधिकारी के संज्ञान में आया तो उन्होंने चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के बैलेट से डाले जाने वाले बोर्ड में लापरवाही करने के आरोप में लेखपाल मनोज बाजपेई समेत एक नायब तहसीलदार के निलंबन के आदेश दिए हैं .
क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां को शांति भंग करने के आरोप में हिरासत में लिया गया. हसीन जहां पर आरोप है कि उन्होंने अलीपुर गांव में अपने पति के घर जाकर कथित तौर पर हंगामा किया.
हसीन जहां को शांति भंग करने के आरोप में हिरासत में लिया गया और एसडीएम अदालत में पेश किया गया. अधिकारी ने बताया कि बाद में जमानती मुचलका जमा कराने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. शमी की पत्नी ने बाद में मीडिया से कहा, ‘‘ये लोग मेरे हक का हनन कर रहे हैं. शमी मेरे पति हैं और उनके घर पर मेरा पूरा अधिकार है. लेकिन जब भी मैंने उस घर में रहने की कोशिश की मेरे ससुराल वालों ने मुझे और मेरी नवजात बच्ची को बाहर फेंकने का प्रयास किया.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)