advertisement
उत्तर प्रदेश की नैनी जेल में कश्मीर के एक राजनीतिक कैदी की मौत हो गई है. अधिकारियों ने कहा कि हिरासत में लिए गए व्यक्ति की 21 दिसंबर को जेल में मौत हो गई. जम्मू-कश्मीर के प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी के सदस्य गुलाम मोहम्मद भट पर जुलाई में जन सुरक्षा कानून (PSA) अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था .
उत्तर प्रदेश के बांदा में नागरिकता कानून और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन करने पर रविवार, 22 दिसंबर को एसपी के राज्यसभा सांसद समेत 31 नेताओं को नामजद कर 181 पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.
उन्होंने बताया कि फिलहाल अभी जांच चल रही है, और किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है.
नागरिकता कानून को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट करने के लिए, AAP नेता अमानतुल्लाह खान के खिलाफ FIR दर्ज कराई गयी है. अमानतुल्लाह के खिलाफ की गई शिकायत में कहा गया है कि उन्होंने नागरिकता कानून को लेकर लोगों को भड़काने का काम किया है. आरोप है कि वो सोशल मीडिया के माध्यम से नफरत फैलाते हैं. बता दें कि अमानतुल्लाह खान वर्तमान में ओखला से विधायक हैं.
नागरिकता कानून को लेकर प्रदेश में हुए हिंसा को लेकर लखनऊ पुलिस ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
SSP कलानिधि नैथानी ने बताया कि वसीम नें PFI के दो और लोग नदीम और अशफाक के साथ मिलकर 19 दिसंबर को विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई थी.
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के ऑफिस के बाहर एक नाबालिग दुष्कर्म सर्वाइवर और उसके माता-पिता ने सोमवार को जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की. उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस ने उनके पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस की लापरवाही ने उन्हें यह कदम उठाने के लिए मजबूर किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)