advertisement
बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर हमला करते हुए कहा कि संघ अपनी आरक्षण विरोधी मानसिकता त्याग दे तो बेहतर है. मायावती ने ट्वीट किया, ‘‘आरएसएस का एससी/एसटी/ओबीसी आरक्षण के सम्बंध में यह कहना कि इस पर खुले दिल से बहस होनी चाहिए, संदेह की घातक स्थिति पैदा करता है जिसकी कोई जरूरत नहीं है. आरक्षण मानवतावादी संवैधानिक व्यवस्था है जिससे छेड़छाड़ अनुचित और अन्याय है. संघ अपनी आरक्षण-विरोधी मानसिकता त्याग दे तो बेहतर है.’’
मायावती का यह ट्वीट आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के एक बयान के बाद आया है. मोहन भागवत ने कहा था कि जो आरक्षण के पक्ष में हैं और जो इसके खिलाफ हैं उन लोगों के बीच इस पर सौहार्दपूर्ण माहौल में बातचीत होनी चाहिए.
उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने योगी आदित्यनाथ कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने पार्टी के ‘एक-व्यक्ति, एक-पद’ के नियम को ध्यान में रखते हुए इस्तीफा सौंपा है. बता दें कि स्वतंत्र देव सिंह को जुलाई महीने में यूपी का बीजेपी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. इसके अलावा वह योगी आदित्यनाथ सरकार में परिवहन मंत्री भी थे.
सिंह के इस्तीफे के साथ योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में अब 42 मंत्री हैं. इनमें 21 कैबिनेट मंत्री, आठ राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 13 राज्य मंत्री शामिल हैं. मंत्रालय में फिलहाल 18 रिक्त पद हैं.
उत्तर प्रदेश सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्तर प्रदेश मूल्य संवर्धित कर (वैट) की दरें बढ़ा दी हैं. इससे पेट्रोल की कीमतों में 2.33 रुपये और डीजल की कीमतों में 98 पैसे का इजाफा हो जाएगा. पेट्रोल के नए दाम 73.65 रुपये और डीजल के 65.34 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. बढ़ी हुई दरें मंगलावर से लागू हो गई हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार देर रात कैबिनेट बैठक में सर्कुलेशन जारी कर प्रस्ताव को मंजूरी दी. कहा जा रहा है कि इससे वाणिज्य कर विभाग को सालाना 3000 करोड़ रुपये का फायदा होगा.
भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नीरज शेखर सोमवार को राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए. चुनाव अधिकारी और विशेष सचिव बृजभूषण दुबे ने कहा, ‘‘आज सोमवार नाम वापसी की समयसीमा समाप्त होने के बाद नीरज शेखर को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया.’’
एसपी के पूर्व राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर ने पिछले दिनों राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था और वह बीजेपी में शामिल हो गए थे. नीरज शेखर के इस्तीफे से खाली हुई राज्यसभा की एक सीट पर उपचुनाव कराया गया. उपचुनाव में बीजेपी ने नीरज शेखर को ही उम्मीदवार बनाया था.
पहाड़ों पर मूसलाधार बारिश के बाद आगरा में यमुना में नौ साल बाद बाढ़ के खतरे को लेकर सिंचाई विभाग ने हाई अलर्ट जारी किया है. हथिनीकुंड बैराज से यमुना में 8.28 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था. इस पानी के शुक्रवार तक आगरा पहुंचने की संभावना है.
सिंचाई विभाग के बाढ़ नियंत्रण ऑफिस के मुताबिक, हथिनीकुंड से रविवार सुबह 3.25 लाख क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज यमुना में हो रहा था. यह शाम छह बजे 8.28 लाख क्यूसेक हो गया है. हथिनीकुंड से यह पानी तीन दिन में ओखला बैराज पहुंच जाएगा. लगातार बारिश और बैराजों से छोड़े गए पानी के कारण यमुना में बाढ़ का खतरा बन गया है. 2010 में यमुना के निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)