advertisement
बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने भी राम मंदिर मुद्दे पर अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा है कि राम मंदिर मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले का हर किसी को सम्मान करना चाहिए.
मायावती ने ट्वीट किया, ‘‘माननीय सुप्रीम कोर्ट की विशेष पीठ का बाबरी मस्जिद/ रामजन्म भूमि प्रकरण पर दिन-प्रतिदिन की सुनवाई के बाद आगे जो भी फैसला आए उसका सभी को अवश्य ही सम्मान करना चाहिए और देश में हर जगह साम्प्रदायिक सौहार्द का वातावरण कायम रखना चाहिए. यही व्यापक जनहित और देशहित में सबसे अच्छा होगा.’’
वहीं दूसरी ओर बीएसपी नेताओं पर गाज गिरने वाली है. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर बुलाए गए विधानमंडल के विशेष सत्र की कार्यवाही में भाग लेने वाले बीएसपी के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है. पार्टी ने विशेष सत्र के बहिष्कार का ऐलान किया था. प्रदेश अध्यक्ष मुनकाद अली ने इस मामले में अपनी रिपोर्ट तैयार कर मायावती को सौंप दी है.
कांग्रेस पार्टी ने अजय कुमार लल्लू को प्रदेश का नया अध्यक्ष बनाया है. लल्लू, राज बब्बर की जगह पार्टी की जिम्मेदारी संभालेंगे. राज बब्बर ने लोकसभा चुनाव में हार के बाद पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. अजय कुमार लल्लू को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के साथ ही चार उपाध्यक्ष, 12 महासचिव और 24 सचिव भी बनाए गए हैं.
इसके साथ ही यूपी कांग्रेस में राज बब्बर का कार्यकाल भी समाप्त हो गया. वह करीब तीन सालों तक प्रदेश अध्यक्ष रहे. अजय कुमार लल्लू कुशीनगर की तुमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार विधायक चुने गए हैं. लल्लू कांग्रेस में विधानमंडल दल के नेता भी थे.
यूपी के एटा से बीजेपी सांसद और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह ने राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की बड़ी भूमिका रहेगी.
राजवीर ने कहा, ‘‘राम मंदिर करोड़ों की आस्था का सवाल है, इसलिए इसका निर्माण जल्द होगा. इसमें बाबूजी (कल्याण) की जो हमेशा बड़ी भूमिका थी, वही रहेगी.’’
इससे पहले, राम मंदिर मामले पर सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान सभी को करना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए निर्णय जरूरी है. सैकड़ों सालों से चल रहे एक विवाद का पटाक्षेप होना चाहिए.
बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर यौन उत्पीड़न का केस चल रहा है. इस बीच खबर आई है कि अखाड़ा परिषद स्वामी का समर्थन करेगा. बता दें कि पहले अखाड़ा परिषद ने स्वामी चिन्मयानंद को संत समाज से बाहर निकालने का फैसला सुनाया था. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष के मुताबिक चिन्मयानंद के साथ षड्यंत्र हुआ है. इसलिए वो अब चिन्मयानंद की उनका हर लड़ाई में उनका साथ देंगे.
नवरात्र के नौंवे दिन उन्नाव में कन्या पूजन के दौरान एक दुकान में आग लग गई. इस आग के कारण एक बच्ची की मौत भी हो गई. सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में प्रशासन से रिपोर्ट तलब की है. हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक योगी फिलहाल गोरखपुर दौरे पर हैं और दशहरे के बाद लखनऊ वापस आएंगे.
सीएम योगी ने घायल कन्याओं के इलाज और मृतक के परिवार को 2 लाख मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं. साथ ही जिला प्रशासन को 8 अक्टूबर तक जांच पूरी करने के लिए भी कहा है.
बता दें कि उन्नाव में एक लोकल दुकानदार ने अपने घर पर कन्या पूजन के लिए लड़कियों को बुलाया था. इस दौरान घर में हो रहे हवन से दुकान में रखे पेट्रोल में आग लग गई. दुकान में पेट्रोल बेचा जा रहा था. इसी आग के चपेटे में 4 लड़कियां आ गईं जिनमें से एक की मौत हो गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)