advertisement
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में 15 दिसंबर को हुए प्रदर्शन में घायल एक छात्र को AMU में असिस्टेंट प्रोफेसर (एड-हॉक) के पद पर नियुक्त किया गया है.
नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान UP में हुई हिंसा के वक्त ‘मानवाधिकारों के हनन’ की शिकायतों पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) सख्त हो गया है. NHRC ने राज्य के डीजीपी ओपी सिंह को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है.
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर देशभर में मचे बवाल के बीच पीएम मोदी ने हिंसा करने वाले युवाओं को संदेश दिया है. उन्होंने कहा- हिंसा करने वाले युवा खुद से सवाल पूछें कि क्या उनका तय किया गया रास्ता सही था? उन्होंने कहा कि हिंसा में कई लोगों की मौत हुई और कई लोग घायल हुए, उनके परिवार के बारे में सोचें. उन पर क्या बीतती होगी.
पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में CAA के खिलाफ प्रदर्शनों में हिंसा करने वालों का जिक्र करते हुए कहा कि यूपी में लोगों ने विरोध प्रदर्शन के नाम पर हिंसा की और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, वो एक बार खुद से पूछें कि क्या उनका ये रास्ता सही था?
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में बिजनौर में 20 दिसंबर को हुए हिंसक प्रदर्शन के दौरान हुए नुकसान का आकलन करने के बाद जिला प्रशासन ने 43 लोगों को वसूली नोटिस भेजा है. इस सिलसिले में 146 गिरफ्तारियां की गई हैं.
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में घर से भागे एक कपल की पुलिस द्वारा मंगलवार शाम थाना परिसर में शादी करवाने का मामला सामने आया है.
उन्होंने बताया, चूंकि दोनों बालिग हैं, इसलिए दोनों के परिजनों की सहमति से मंगलवार शाम कोतवाली परिसर में बने मंदिर में जयमाल डलवाकर शादी करवा दी गई .
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)