advertisement
उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित बराजपुर रेलवे स्टेशन पर भिवानी कालिंदी एक्सप्रेस के जनरल कोच के टॉयलेट में एक कम तीव्रता का धमाका हुआ है.धमाके के कारण का अब तक पता नहीं चल पाया है. जांच में जुटे अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं.
मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस व उत्तर प्रदेश पुलिस जांच कर रही है.अब तक किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है. पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं. पूरी जांच-पड़ताल के बाद ही कालिंदी एक्सप्रेस को भिवानी के लिए रवाना किया जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रस्तावित अमेठी दौरा फिलहाल रद्द कर दिया गया है. पीएम 27 फरवरी को राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले थे, जिसकी तैयारी की जा रही थी. बीजेपी के जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी का कहना है कि प्रधानमंत्री का दौरा अभी भले रद्द हो गया हो, लेकिन वह मार्च में जरूर अमेठी आएंगे.
वहीं कांग्रेस पार्टी ने इस मामले पर बिना समय गवाए कहा कि देश चौकीदार की सच्चाई को अच्छी तरह से समझ चुका है. साथ ही कांग्रेस ने आगे कहा कि अमेठी की बड़ी योजनाओं को छीने जाने से जनता में नाराजगी है, इसी डर से वे अमेठी नहीं आ रहे हैं.
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि BSP-SP गठबंधन से BJP डरी हुई है. इसी कारण बीजेपी को अब अपने गठबंधन के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है.
मायावती ने बुधवार को ट्विटर पर सवाल दागते हुए बीजेपी के गठबंधन पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि चुनाव को देखते हुए पहले बिहार के बाद महाराष्ट्र और तमिलनाडु में उनका गठबंधन कमजोर नेतृत्व को दर्शाता है. चुनाव में जनता इनका घमंड चूर-चूर कर देगी. साथ ही उन्होंने कहा कि अब भाजपा सरकार का जाना तय है.
राज्यसभा सांसद अमर सिंह के आजमगढ़ जिले की पैतृक संपत्ति पर जल्द ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्कूल चलाया जाएगा. स्कूल का नाम अमर सिंह के दिवंगत पिता के नाम पर रखे जाने की संभावना है. संपत्ति की कीमत 12 करोड़ रुपये होने का अनुमान है.
इसके अलावा आसपास की कुछ जमीन भी आरएसएस को दान में दी जा रही है. समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता ने बुधवार को यह जानकारी दी. कभी समाजवादी पार्टी में अहम स्थान रखने वाले अमर सिंह पार्टी से निकाले जाने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी के करीब हैं
लोकसभा चुनाव से पहले NDA के घातक दलों में सीटों के बटवारे को लेकर उठापटक जारी है. ओमप्रकाश राजभर के बाद अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल ने इस मामले को लेकर जो बीजेपी को अल्टीमेटम दिया था उसकी मियाद 20 फरवरी को खत्म हो चुकी है.
अपना दल ने बीजेपी पर सहयोगी दलों के साथ भेदभावपूर्ण बर्ताव करने और प्रदेश के सरकारी कार्यक्रमों में महत्व न देने का आरोप लगाया है.अनुप्रिया पटेल ने बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि उन्होंने बीजेपी को 20 तारीख तक का समय दिया था और उसके बाद वो अपने फैसले को लेकर स्वतंत्र हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)