advertisement
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करने की अपील की है. गुरुवार को जारी बयान में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि नवरात्र में श्रद्धालु घर पर ही पूजा-अनुष्ठान करें. धार्मिक स्थलों में जमा न हों. योगी ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने जिलों में धर्मगुरुओं से संपर्क और संवाद स्थापित कर उनके माध्यम से धार्मिक स्थलों पर एकत्रित न होने के लिए लोगों को जागरूक कराएं.
समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जम कर हमला किया. अखिलेश यादव ने कहा कि, मुख्यमंत्री कोरोनावायरस के संक्रमण को महामारी मानने को ही तैयार नहीं हैं. इससे तो लगता है कि वह इस कहर को लेकर जरा भी गंभीर नहीं हैं.
उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश के किसी भी अस्पताल में कोरोना जांच की अच्छी सुविधा नहीं है. ऐसे में पीड़ित जनता कोरोना से कैसे मुकाबला करेगी. योगी सरकार इसे लेकर गंभीर नहीं दिख रही है.
बलरामपुर नगर कोतवाली में उधार की रकम वापस मांगने पर कुछ लोगों ने एक युवक की गोली मार कर कथित तौर पर हत्या कर दी. पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को जानकारी देते हुए बताया कि नगर कोतवाली से सटे अलीजनपुरवा में बुधवार की देर रात उधार की रकम वापस मांगे जाने को लेकर कुछ लोगों ने मोटरसाइकिल मैकेनिक हारून (32) को पहले लाठी डंडों से पीटा फिर गोली मार कर कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गए.
पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. नगर कोतवाली में 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और पुलिस की दो टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश की जा रही है.
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर तंज कसा है. मौर्या ने कहा कि प्रदेश में अखिलेश यादव और मायावती के कार्यकाल की तुलना में बीजेपी की सरकार में दोगुना ज्यादा रोजगार दिया गया है.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि योगी सरकार ने इन तीन साल में प्रदेश का चेहरा बदल दिया है. जो प्रदेश बेरोजगारी, अपराध और महिला उत्पीड़न के लिए जाना जाता था, वहां आज अपराध बेहद कम हो गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)