advertisement
उत्तर प्रदेश के औरैया शहर के नारायणपुर इलाके में रविवार को जमीन के विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट और गोलीबारी में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई. इस मामले में समाजवादी पार्टी (SP) के विधान परिषद सदस्य (MLC) कमलेश पाठक समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि एडवोकेट मंजुल चौबे और विधान परिषद सदस्य कमलेश पाठक के परिवार के बीच जमीन को लेकर पुराना विवाद था. आरोप है कि पाठक और उनके भाई अपने समर्थकों के साथ आए और मारपीट और बवाल के बाद गोलीबारी करने लगे.
वारदात के बाद पुलिस ने कमलेश पाठक और उनके भाइयों सन्तोष और रामू समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. ACP जय नारायण सिंह ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद कहा कि आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.
समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी को उत्तर प्रदेश की सत्ता में दोबारा आने का मौका नहीं मिलेगा. योगी सरकार ने किसानों की समयाओं और बेरोजगारी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर कोई काम नहीं किया है.
उन्होंने कहा, ‘योगी आदित्यनाथ सरकार के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश में न तो कोई विकास हुआ और न ही कोई निवेश हुआ. सरकार ने किसानों की समयाओं और बेरोजगारी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर कोई काम नहीं किया.”
अखिलेश यादव ने कहा, “योगी आदित्यनाथ बताएं कि राज्य में कितनी स्मार्ट सिटीज हैं. सड़कों पर कूड़ा पड़ा है, हर शहर में सांड घूम रहे हैं. शौचालय बनवाए, लेकिन कब दीवार गिर जाए, पता नहीं. शौचालय में पानी भी नहीं है. बिना पानी के ये शौचालय सिर्फ देखने के लिए हैं. प्रदेश में गंगा नदी कितनी साफ हुई, योगी सरकार को इसका जवाब देना पड़ेगा.”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के विरोध में प्रदर्शन करने वालों को कोरोनावायरस से भी खतरनाक बताया है. योगी ने एक कार्यक्रम में कथित तौर पर हिंसा में शामिल रहे लोगों के पोस्टर लगाने संबंधी एक सवाल पर कहा कि ऐसे लोग मानवता के दुश्मन हैं और ये सब लोग कोरोनावायरस से भी खतरनाक हैं.
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी अपने तीन वर्ष के कार्यकाल में सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे.
योगी आदित्यनाथ ने कहा, “उत्तर प्रदेश में CAA विरोधी प्रदर्शनों के दौरान पुलिस ने बहुत संयम से काम लिया है. पुलिस ने अलीगढ़ को जलने से रोका है और अराजक तत्वों पर तुरंत कार्रवाई की है. जो भी लोग इस दौरान मरे हैं, वे निर्दोष नहीं हैं. दंगाई खुद अपनी ही गोली से मरे हैं.”
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का कहना है कि, कोरोनावायरस अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ भारत आया है. सरकार साजिश के तहत कोरोनावायरस का मुद्दा उठा रही है.
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के कटघर क्षेत्र में एक महिला ने अपनी छह दिन की नवजात बच्ची को कथित रूप से अपने पड़ोसी को 10,000 रुपये में बेच दिया. यह मामला सामने तब आया, जब महिला खुद पड़ोसी के खिलाफ मामला दर्ज करवाने एसएसपी कार्यालय पहुचीं. उसने अधिकारी से कहा कि वह अपनी बच्ची वापस चाहती है.
पुलिस की पूछताछ में महिला ने अपना गुनाह स्वीकारा. महिला ने कहा कि दो महीने पहले उसने बेटी को पड़ोसी को बेच दिया था.
SSP ने कठघर पुलिस थाना के SHO को महिला को हिरासत में लेने और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है.
हालांकि नवजात को उसकी पड़ोसी रेखा ने बचा लिया था, बाद में उसने बच्ची को गोद लेने का प्रस्ताव रखा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)