advertisement
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक मानव तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. गुरुवार 13 जनवरी को स्थानीय पुलिस और बिहार पुलिस ने मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक इसमें एक महिला और एक बच्चे को बचा लिया गया है. मामले की जांच चल रही है.
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में 19 दिसंबर को लखनऊ में हुई हिंसा के दौरान तोड़फोड़ करने वालों को जिला प्रशासन ने रिकवरी नोटिस जारी किया है. हिंसा से हुए नुकसान के मामले में अपर जिला मजिस्ट्रेट की अदालत ने 13 लोगों पर आरोप तय करते हुए 21 लाख 76 हजार रूपये की रिकवरी करने का आदेश जारी किया. अदालत ने इन सभी 13 लोगों को हर्जाने की राशि जमा करने के लिए 30 दिन का समय दिया है.
चित्रकूट जिले के चकमाली गांव में गुरुवार 13 जनवरी को ट्रेन की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई.
एसएचओ अनिल सिंह ने बताया कि किसान शंकरलाल (55) दोपहर में खेत की सिंचाई कर अपने घर वापस लौट रहा था. तभी रेल पटरी पार करते समय वहां से गुजर रही ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और घटना की जांच की जा रही है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज के सुलेमसराय में बैंक ऑफ इंडिया (BOI) की धूमनगंज शाखा की करेंसी चेस्ट में 4.25 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी.
बैंक ऑफ इंडिया की धूमनगंज शाखा के मैनेजर विवेक कुमार गुप्ता ने जांच में पाया कि बैंक के तत्कालीन करेंसी चेस्ट अधिकारी वशिष्ठ कुमार राम, एसके मिश्रा और संजीव मिश्रा ने 3 जुलाई 2019 को करेंसी चेस्ट के ऑडिट के दौरान 4.25 करोड़ रुपये का घपला किया. इस बारे में 7 जुलाई 2019 को थाना धूमनगंज में FIR दर्ज कराई गई थी.
महोबा जिले के कुलपहाड़ कस्बे में बुधवार की रात खेत की रखवाली कर रहे एक बुजुर्ग किसान की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी.
महोबा के एसपी मणिलाल पाटीदार ने बताया, “श्रीचन्द्र अहिरवार (65) कुलपहाड़ कस्बे के टोरिया मुहल्ले में अपने बहन-बहनोई के घर रहकर खेती का काम करता था.”
पाटीदार ने बताया, “इस संबंध में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)