advertisement
उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे की जगह भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. राज्य के उप-मुख्यमंत्री रह चुके पांडे को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने के बाद यह नियुक्ति की गई है. 54 वर्षीय स्वतंत्र देव सिंह राज्य में पार्टी के बड़े ओबीसी चेहरों में से एक हैं और संगठन पर अच्छी पकड़ वाले नेता हैं.
समाजवादी पार्टी छोड़ने के एक दिन बाद नीरज शेखर ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. शेखर को बीजेपी के महासचिव भूपेंद्र यादव और अनिल जैन ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई. इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. शेखर ने इससे पहले सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी.
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे, नीरज शेखर ने सोमवार को राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था. तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि वो बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. अब चर्चा है कि बीजेपी उन्हें उत्तर प्रदेश से राज्यसभा भेज सकती है.
अयोध्या के कनकपुर गांव में स्थानीय समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव उर्फ टिक्कू की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने बताया कि बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने अखिलेश पर कई राउंड गोलियां चलाईं और फरार हो गए. इस घटना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव गुस्से में दिखे और सरकार को घेरते हुए दिखाई दिए.
भारतीय जनता पार्टी और एसपी ने हत्या की निंदा की है और हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है.
उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के बेहटा गांव में एक तालाब के किनारे किसी जानवर का मांस पाए जाने के बाद हिंसा भड़क उठी. ग्रामीणों ने दावा किया कि गांव में गोहत्या की गई है और इसके बाद यह खबर फैल गई. इसके बाद कई गांवों के लोगों ने इकट्ठे होकर एक मदरसे में तोड़फोड़ कर दी और उसमें आग लगा दी.
अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया. एक अधिकारी ने कहा कि मुश्ताक और मुन्नू शाह के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं. इलाके में तनाव फैल गया. जिसके बाद हालात को देखते हुए ज्यादा फोर्स बुलाई गई.
उत्तर प्रदेश में मरीजों की सुविधा को और बेहतर बनाने के लिए एंबुलेंस सेवा को घटनास्थल पर 20 मिनट के बजाय 15 मिनट में पहुंचाने की कवायद चल रही है. इसके लिए एंबुलेंस की संख्या में इजाफा करने के साथ उन्हें तकनीकी संसाधनों के साथ जोड़ दिया गया है, ताकि यह निर्धारित समय पर पहुंच सके.
जीवीके एंबुलेंस कंपनी के मीडिया प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि 108 आपातकलीन सेवा के लिए, 102 गर्भवती महिलाओं के प्रसव के लिए, एडवांस लाइफ सपोर्ट के लिए हमारी कंपनी सेवा दे रही है, जिसमें 108 के 2200 और 102 के 2270, एडंवास लाइफ सपोर्ट में 250 गाड़िया पूरे प्रदेश में सेवा दे रही है. पहले यह शहरी क्षेत्र में 20 और ग्रामीण क्षेत्र में 30 मिनट में पहुंचती थी. अब इन्हें घटनास्थल पर पहुंचने में महज 15 मिनट लगेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)