advertisement
उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) पीवी रामाशास्त्री ने अपना पदभार ले लिया है. पीवी रामाशास्त्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कानून-व्यवस्था ठीक रखना सरकार की प्राथमिकताओं में है, और उन्हें सरकार की अपेक्षाओं पर खरा उतरना है.
बता दें कि वाराणसी जोन के एडीजी पद से ट्रांसफर होकर आए रामाशास्त्री सुलतानपुर, हाथरस, बलिया, एटा और फरूखाबाद जिले के पुलिस कप्तान रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने सीबीआई और एनआईए में भी लंबे समय तक काम किया है.
उत्तर प्रदेश के गवर्नर राम नाईक ने पशुधन, लघु सिंचाई और मत्स्य विभाग के मंत्री एसपी बघेल, महिला कल्याण परिवार कल्याण, मातृ और शिशु कल्याण और पर्यटन विभाग की मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, खादी-ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, वस्त्रोद्योग, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम और निर्यात प्रोत्साहन विभाग के मंत्री सत्यदेव पचौरी के इस्तीफे स्वीकार कर लिए.
बता दें कि गवर्नर राम नाईक ने महिला कल्याण और पर्यटन विभाग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके वर्तमान कार्य-प्रभार के साथ आवंटित किया है.
पश्चिम बंगाल में एक जूनियर डॉक्टर की पिटाई के मामले में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आईएमए कि ओर से बुलाए स्ट्राइक पर उत्तर प्रदेश में भी सरकारी और कई निजी अस्पतालों में डॉक्टरों ने काम का बहिष्कार किया. इससे स्वास्थ्य सेवाओं पर बड़ा असर पड़ा है. सोमवार को डॉक्टरों की हड़ताल से अस्पतालों में हाहाकार मच गया. परिजन मरीजों को लेकर इलाज के लिए परेशान रहे. अस्पतालों में भीड़ लगी रही और लोग परेशान नजर आए.
आईएमए की लखनऊ ब्रांच के अध्यक्ष डॉ. जीपी सिंह ने बताया कि मेडिकल कॉलेज, सरकारी और निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने काम रोक दिया है. एसजीपीजीआई में भी लोग इलाज के बहुत ज्यादा परेशान रहे. नए मरीज ज्यादा दिक्कत में हैं.
उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में सभी मंदिरों और अन्य धरोहर स्थलों के 250 मीटर के दायरे में शराब और मांसाहारी भोजन की बिक्री और सेवन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है.
उन्होंने आबकारी विभाग के अधिकारियों को वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर, मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि और इलाहाबाद के संगम क्षेत्र में एक किलोमीटर दूरी तक शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के निर्देश दे दिए हैं.
एक अधिकारी ने कहा कि वाराणसी नगर निगम (वीएमसी) ने दो दिन पहले इस ऐतिहासिक और धार्मिक नगरी में मंदिरों और धरोहर स्थलों की 250 मीटर की परिधि में शराब और मांसाहारी भोजन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पारित किया था. यह निर्णय मेयर मृदुला जायसवाल की अध्यक्षता में वीएमसी की कार्यकारी समिति की बैठक में लिया गया.
सीतापुल जिले में सोमवार देर रात एक ट्रैक्टर और टैंकर में भयंकर टक्कर हो गई. इस टक्कर में मौके पर 6 लोगों की मौत हो गई साथ ही 7 लोग घायल भी हो गए. सीतापुर के एसपी ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए लखनऊ ले जाया गया है.
(इनपुट एएनआई और आईएएनएस से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined