मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Q लखनऊ: डॉक्टरों की हड़ताल से मरीज परेशान, योगी कैबिनेट में बदलाव

Q लखनऊ: डॉक्टरों की हड़ताल से मरीज परेशान, योगी कैबिनेट में बदलाव

Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें  

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें  
i
Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें  
(फोटो: Altered By Quint Hindi)

advertisement

पीवी रामाशास्त्री ने संभाला नए एडिशनल जनरल का पदभार

उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) पीवी रामाशास्त्री ने अपना पदभार ले लिया है. पीवी रामाशास्त्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कानून-व्यवस्था ठीक रखना सरकार की प्राथमिकताओं में है, और उन्हें सरकार की अपेक्षाओं पर खरा उतरना है.

रामाशास्त्री ने बताया, “कभी-कभी एक जैसे अपराध की बाढ़ आ जाती है. उत्तर प्रदेश में भी ऐसा होता है. यूपी बड़ा प्रदेश है, यहां हमेशा चुनौतियां रहेंगी. बीते दो सालों में प्रदेश में अपराधों में कमी आई है. डीजीपी के निर्देश पर डीएम, एसपी को महिलाओं के प्रति अपराध करने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं.”

बता दें कि वाराणसी जोन के एडीजी पद से ट्रांसफर होकर आए रामाशास्त्री सुलतानपुर, हाथरस, बलिया, एटा और फरूखाबाद जिले के पुलिस कप्तान रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने सीबीआई और एनआईए में भी लंबे समय तक काम किया है.

गवर्नर राम नाईक ने 3 मंत्रियों के इस्तीफे स्वीकार किए

उत्तर प्रदेश के गवर्नर राम नाईक ने पशुधन, लघु सिंचाई और मत्स्य विभाग के मंत्री एसपी बघेल, महिला कल्याण परिवार कल्याण, मातृ और शिशु कल्याण और पर्यटन विभाग की मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, खादी-ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, वस्त्रोद्योग, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम और निर्यात प्रोत्साहन विभाग के मंत्री सत्यदेव पचौरी के इस्तीफे स्वीकार कर लिए.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री की सिफारिश पर मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी को पशुधन और मत्स्य विभाग, मंत्री धर्मपाल सिंह को लघु सिंचाई विभाग, मंत्री सिद्घार्थ नाथ सिंह को परिवार कल्याण, मातृ और शिशु कल्याण विभाग, मंत्री सतीश महाना को खादी-ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, वस्त्रोद्योग, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम और निर्यात प्रोत्साहन विभाग का अतिरिक्त कार्य-प्रभार आवंटित किया है.

बता दें कि गवर्नर राम नाईक ने महिला कल्याण और पर्यटन विभाग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके वर्तमान कार्य-प्रभार के साथ आवंटित किया है.

डॉक्टरों की हड़ताल से बढ़ी मरीजों की मुश्किलें

पश्चिम बंगाल में एक जूनियर डॉक्टर की पिटाई के मामले में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आईएमए कि ओर से बुलाए स्ट्राइक पर उत्तर प्रदेश में भी सरकारी और कई निजी अस्पतालों में डॉक्टरों ने काम का बहिष्कार किया. इससे स्वास्थ्य सेवाओं पर बड़ा असर पड़ा है. सोमवार को डॉक्टरों की हड़ताल से अस्पतालों में हाहाकार मच गया. परिजन मरीजों को लेकर इलाज के लिए परेशान रहे. अस्पतालों में भीड़ लगी रही और लोग परेशान नजर आए.

केजीएमयू, एसजीपीजीआई, लोहिया संस्थान और सभी निजी अस्पतालों में हड़ताल का असर दिखा, जिससे अलग-अलग जिलों से आए मरीजों को इलाज नहीं मिल सका. केजीएमयू में डॉक्टरों का कहना है, “हम लोगों की सेवा करने के लिए हैं, लेकिन हम पर हमले हो रहे हैं. यह बंद होना चाहिए. डॉक्टर जब खुद सुरक्षित होंगे तभी लोगों की मदद कर पाएंगे.”

आईएमए की लखनऊ ब्रांच के अध्यक्ष डॉ. जीपी सिंह ने बताया कि मेडिकल कॉलेज, सरकारी और निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने काम रोक दिया है. एसजीपीजीआई में भी लोग इलाज के बहुत ज्यादा परेशान रहे. नए मरीज ज्यादा दिक्कत में हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वाराणसी में मंदिरों के आस-पास शराब और नॉन वेज खाने पर लगी रोक

उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में सभी मंदिरों और अन्य धरोहर स्थलों के 250 मीटर के दायरे में शराब और मांसाहारी भोजन की बिक्री और सेवन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इससे पहले अप्रैल में वाराणसी, वृंदावन, अयोध्या, चित्रकूट, देवबंद, देवा शरीफ, मिस्रिख -नैमिशारण्य में सभी पूजा स्थलों के आस-पास शराब की दुकानों और मांसाहारी भोजन पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी.

उन्होंने आबकारी विभाग के अधिकारियों को वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर, मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि और इलाहाबाद के संगम क्षेत्र में एक किलोमीटर दूरी तक शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के निर्देश दे दिए हैं.

एक अधिकारी ने कहा कि वाराणसी नगर निगम (वीएमसी) ने दो दिन पहले इस ऐतिहासिक और धार्मिक नगरी में मंदिरों और धरोहर स्थलों की 250 मीटर की परिधि में शराब और मांसाहारी भोजन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पारित किया था. यह निर्णय मेयर मृदुला जायसवाल की अध्यक्षता में वीएमसी की कार्यकारी समिति की बैठक में लिया गया.

टैंकर और ट्रैक्टर में टक्कर लगने से 6 की मौत, 7 घायल

सीतापुल जिले में सोमवार देर रात एक ट्रैक्टर और टैंकर में भयंकर टक्कर हो गई. इस टक्कर में मौके पर 6 लोगों की मौत हो गई साथ ही 7 लोग घायल भी हो गए. सीतापुर के एसपी ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए लखनऊ ले जाया गया है.

(इनपुट एएनआई और आईएएनएस से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT