advertisement
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भारतीय वायुसेना के पायलट को वापस लाने की मांग की है. अखिलेश यादव ने लापता भारतीय पायलट के लिए ट्वीट कर सलामती की दुआ भी मांगी है. उन्होंने कहा है कि इस मुश्किल घड़ी में सारा देश उनके साथ खड़ा है.
आपको बता दें कि बुधवार को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के एक लड़ाकू विमान को मार गिराया मगर इस दौरान भारत का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. कहा जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त विमान का पायलट पाकिस्तानी सेना के कब्जे में है.
राज्यपाल राम नाईक ने बुधवार को शहीद चन्द्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर प्रयागराज संग्रहालय में 1857 से 1947 तक के स्वाधीनता समर में भाग लेने वाले क्रांतिकारियों को समर्पित 'आजाद वीथिका' का निर्माण करने की घोषणा की है.
केन्द्रीय संस्कृति राज्यमंत्री डॉ. महेश शर्मा ने फोन पर अपनी सैद्धान्तिक सहमति देते हुए पहले फेज में 10 करोड़ रुपये देने की बात कही.
महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर लखनऊ के गोल मार्केट मेंउनकी प्रतिमा पर राज्यपाल राम नाईक ने माल्यार्पण किया.
जम्मू और कश्मीर के बडगाम क्षेत्र में बुधवार को भारतीय वायु सेना का एम.आई.-17 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में उत्तर प्रदेश के दो जवान भी शहीद हो गए.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद हुए जवानों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि में कहा कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है.
इस हादसे में कुल 7 लोगों की मौत हो गयी थी जिसमें 6 भारतीय वायुसेना के अधिकारी शामिल थे. इस हादसे के पीछे हाथ होने से पाकिस्तान ने इनकार किया है. सेना ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को कानपुर में मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेश्येलिटी ब्लॉक के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे.
इस दौरान योगी ने राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज की आधारशिला भी रखी. इस परियोजना की लागत 213 करोड़ रुपए की है.
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 12.4 करोड़ रूपये की कुल 7 अन्य योजनाओं का भी लोकार्पण किया.
डॉक्टर्स की तुलना सीमा पर खड़े सिपाहियों से करते हुए योगी ने कहा कि जिस तरह देश की सीमा पर मौजूद जवान हमारी सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी लेता है, ठीक वैसे ही चिकित्सकों को हर मरीज को ठीक करने का जिम्मा लेना होगा, वह अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकते.
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को भारतीय वायुसेना के बहादुर जवानों को बालाकोट में अदम्य बहादुरी दिखने के लिए बधाई दी. केशव मौर्या कुशीनगर में बीजेपी के कार्यक्रम 'भारत के मन की बात मोदी के साथ' में जनता को सम्बोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि वायुसेना के इस जौहर से पूरे देश की 130 करोड़ जनता का सीना 56 इंच का हो गया है. उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में हम हर चुनौती का डटकर मुकाबला करेंगे और जो भारत की तरफ गलत सोच से उंगली भी उठाएगा, उसे बक्शा नहीं जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)