advertisement
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्ट अधिकारियों के लिए कड़ा संदेश देते हुए कहा है कि ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों की सरकार में कोई जगह नहीं है.
सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि भ्रष्ट बाबुओं की सूची तैयार की जाए और उन्हें स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए बाध्य किया जाए. मुख्यमंत्री ने ई-कार्यालय प्रणाली के कार्य में तेजी लाने की आवश्यकता पर जोर दिया.
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश सरकार पर निजी विश्वविद्यालयों पर शिकंजा कसने वाले काूनन को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि यह सरकार अराजकता को बढ़ावा देने के लिए नया कानून बना रही है.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘यूपी सरकार लोगों के जान-माल और उनकी इज्जत-आबरू की सुरक्षा में नाकाम रही है, साथ ही वो हर तरह की अराजकता को भी बढ़ावा दे रही है. लोगों का ध्यान बांटने के लिए नया कानून बनाकर अब निजी विश्वविद्यालयों पर शिकंजा कसने की कोशिश जारी है जो पुलिस राज को ही यहां और बढ़ावा देगा.’’
एक नए अध्यादेश में यह प्रावधान किया गया है कि उत्तर प्रदेश के सभी निजी विश्वविद्यालयों को अब सरकार को एक शपथपत्र देना होगा, जिसमें कहना होगा कि उनके परिसरों का इस्तेमाल किसी भी देश विरोधी गतिविधि के लिए नहीं किया जाएगा.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कानून व्यवस्था को लेकर गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में मासूमों के साथ दरिंदगी की जा रही है, लेकिन सत्ता के राग दरबारियों की आंखें कुछ नहीं देख रही हैं.
प्रियंका ने इस ट्वीट के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश में जून महीने में महिलाओं और बच्चियों के साथ हुई वारदातों का जिक्र किया है. प्रियंका गांधी ने 14 जून को आगरा में हुई बार काउंसिल अध्यक्ष दरवेश यादव की हत्या, अलीगढ़ में महिला को जिंदा जलाने की वारदात और अलीगढ़ में मासूम बच्ची की हत्या जैसी अपराधिक घटनाओं के लिए प्रदेश सरकार पर हमला बोला है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ पोस्ट को लेकर रैपर हार्ड कौर पर राजद्रोह सहित भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. वाराणसी में वकील शशांक शेखर ने आईपीसी की धारा 124ए (देशद्रोह),153 (धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना), 500 (मानहानि) और 505 (उकसाने का इरादा), और आईटी अधिनियम की धारा 66 के तहत शिकायत दर्ज कराई है.
हार्ड कौर का वास्तविक नाम तरण कौर ढिल्लन है. वह पंजाबी और हिंदी रैपर हैं.
मेगास्टार अमिताभ बच्चन अपनी आगामी फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ की शूटिंग के सिलसिले में जब से उत्तर प्रदेश की राजधानी, लखनऊ पहुंचे हैं, उनके प्रशंसक उनकी झलक पाने को बेकरार हैं. यहां उनकी फिल्म की शूटिंग एक महीने तक चलेगी. अमिताभ बच्चन ने कैसरबाग क्षेत्र के प्रसिद्ध महमुदाबाद हाउस में फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी. फिल्म में अमिताभ महलनुमा घर के मालिक का किरदार निभा रहे हैं, वहीं आयुष्मान उनके किरायेदार की भूमिका में हैं.
शुजित सरकर की फिल्म की शूटिंग शहर के ज्यादातर शहर के पुराने हिस्सों में की जाएगी. फिल्म की स्क्रिप्ट 'पीकू' की लेखिका जूही चतुर्वेदी ने लिखी है. फिल्म अप्रैल 2020 में रिलीज होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 21 Jun 2019,07:32 AM IST