Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qलखनऊ: हमीरपुर में मतदान आज, कॉरपोरेट टैक्स पर CM योगी का समर्थन

Qलखनऊ: हमीरपुर में मतदान आज, कॉरपोरेट टैक्स पर CM योगी का समर्थन

Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें   

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें   
i
Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें  
(फोटो: Altered By Quint Hindi)

advertisement

योगी ने कॉरपोरेट टैक्स कटौती की सराहना की

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कॉरपोरेट टैक्स में कटौती 'ऐतिहासिक और साहसिक' फैसला है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट लखनऊ में योगी ने कहा कि यह उपाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से दीवाली से पहले का अनमोल उपहार है.

आदित्यनाथ ने कहा कि इस कदम से न सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी ने 2024 तक भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का जो सपना देखा है उसमें मदद मिलेगी, बल्कि उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के पथ पर बढ़ने का अवसर मिलेगा.

“टैक्स दरों में कटौती का संदेश बहुत साफ है-कंपनियों के पास ज्यादा पैसा होगा, कंपनियों की ओर से ज्यादा निवेश, अर्थव्यवस्था में ज्यादा रोजगार का सृजन, ज्यादा विकास, मांग और उत्पादन में बढ़ोतरी और आय में बढ़त होगी.”
योगी आदित्यनाथ, यूपी मुख्यमंत्री

उन्होंने कहा कि इस कदम से ऑटोमोबाइल सेक्टर और कैपिटल इंटेंसिव इंडस्ट्री जैसे कि निर्माण और इंजीनियरिंग को फायदा होगा. उत्तर प्रदेश के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य ने पहले ही 21 क्षेत्रीय नीतियों को तैयार कर लिया है और यह नया निवेश डेस्टिनेशन है.

हमीरपुर उपचुनाव के लिए वोटिंग आज

हमीरपुर विधानसभा पर उपचुनाव के लिए आज वोट डाले जाएंगे. वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू होगी और शाम 6 बजे तक चलेगी, इस सीट पर नतीजे की घोषणा 27 सितंबर को की जाएगी.

बता दें कि हमीरपुर सीट बीजेपी के कब्जे में थी. इस सीट पर जीते हुए विधायक अशोक कुमार सिंह चंदेल को हत्या के एक मामले में सजा सुनाई. इसक बाद उनकी विधानसभा से सदस्यता रद्द हो गई. चंदेल के जाने से ये सीट खाली हो गई.

इस सीट पर हो रहे उपचुनाव में 9 कैंडिडेट मैदान में हैं. इनमें बीजेपी के युवराज सिंह, कांग्रेस के हर दीपक निषाद, समाजवादी पार्टी के मनोज कुमार प्रजापति, बीएसपी के नौशाद अली मुख्य कैंडिडेट हैं.

आर्टिकल 370 पर व्यापक जन संपर्क अभियान शुरू करेगी बीजेपी

बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में अपने सांसदों, विधायकों और पदाधिकारियों को राज्य में लोगों को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को रद्द करने के केंद्र के कदम के बारे में जानकारी देने के लिए बड़े पैमाने पर संपर्क अभियान में भाग लेने के लिए कहा है. कार्यक्रम बुधवार को पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के दिन शुरू होगा और गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक जारी रहेगा. बता दें कि ये काम बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सबको थमाया है.

“गांधी जी के स्वदेशी, स्वराज, स्वछता, खादी और सादगी के संदेश को फैलाना मुख्य एजेंडा होगा. 2 अक्टूबर को सभी पदाधिकारियों को अपने निर्वाचन क्षेत्र में 2 किलोमीटर की यात्रा करनी होगी और लोगों को सिंगल-यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध के बारे में जागरूक करना होगा.”
अमित शाह

इस बैठक में, यूपी के बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाग लिया. शाह ने यह भी घोषणा की कि गांधी समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद 2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से गांधी संपर्क यात्रा शुरू की जाएगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मुलायम सिंह से अब मर्सिडीज वापस लेगी सरकार

उत्तर प्रदेश सरकार कि ओर से समाजवादी पार्टी संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को आवंटित आलीशान बंगला और लोहिया ट्रस्ट कार्यालय का भवन खाली कराए जाने के बाद अब उनकी मंहगी एसयूवी मर्सिडीज कार भी वापस ली जाने वाली है. एस्टेट विभाग के सूत्रों के मुताबिक, मर्सिडीज में कुछ तकनीकी खामी आ गई है और मरम्मत के लिए 26 लाख रुपयों की जरूरत है. विभाग ने कहा, ‘‘हमारा बजट मरम्मत के लिए इतनी ज्यादा कीमत आवंटित नहीं कर सकता, इसलिए हम मुलायम सिंह को कोई अन्य उचित कार शायद प्राडो दे देंगे.’’

समाजवादी पार्टी के नेताओं ने इसे राज्य की बीजेपी सरकार का पार्टी नेताओं पर एक और हमला बताया है. एक एसपी नेता ने बताया, "सरकार प्रचार और विज्ञापन में करोड़ों रुपये खर्च कर सकती है लेकिन कार की मरम्मत के लिए 26 लाख रुपये नहीं दे सकती. यह साबित करता है कि बीजेपी बदले की राजनीति कर रही है."

चिन्मयानंद से छीना जाएगा उनका साधु-पद

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता चिन्मयानंद, जिन्हें शुक्रवार को लॉ की छात्रा का यौन उत्पीड़न और धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया, उन्हें अब अपने समकक्षों कि ओर खड़ी की गई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (एबीएपी), संतों के सर्वोच्च निर्णय लेने वाले संगठन ने चिन्मयानंद को समुदाय से बाहर करने का निर्णय लिया है.

एबीएपी के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने परिषद की बैठक के बाद कहा कि चिन्मयानंद को संत समुदाय से बाहर करने का फैसला किया गया है.

“अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की औपचारिक बैठक 10 अक्टूबर को हरिद्वार में होगी और इस फैसले से महागठबंधन की मंजूरी मिल जाएगी. चिन्मयानंद ने अपने कुकर्मों को स्वीकार कर लिया है और संत समुदाय के लिए इससे ज्यादा शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता. वह तब तक निर्वासित रहेंगे, जब तक कि वह अदालत से छूट नहीं जाते.”
एबीएपी के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि

चिन्मयानंद वर्तमान में महानिर्वाणी अखाड़े के महामंडलेश्वर हैं. 73 वर्षीय धार्मिक-सह-राजनेता, अब अपने इस पद को भी खो देंगे, अगर वह संत समुदाय से बाहर हो जाते हैं तो वह अपने नाम के आगे 'संत' या 'स्वामी' नहीं लगा पाएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT