Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qलखनऊ: डिफेंस एक्सपो पर CM के निर्देश, BJP ने बनाए 59 जिलाध्यक्ष

Qलखनऊ: डिफेंस एक्सपो पर CM के निर्देश, BJP ने बनाए 59 जिलाध्यक्ष

Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें
i
Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें
(फोटो:PTI)

advertisement

डिफेंस एक्सपो के लिए CM ने दिए निर्देश

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को डिफेंस एक्सपो को सफल बनाने के लिए अच्छी तैयारी और पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं. सीएम के मुताबिक इस आयोजन से बहुत बड़ा निवेश आ सकता है साथ ही प्रदेश सरकार का ये एक प्रमुख आयोजन है.

मुख्य सचिव ने सीएम को डिफेंस एक्सपो की तैयारियों के बारे में अवगत करवा दिया है. मुख्यमंत्री को डिफेंस एक्सपो के दौरान होने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. सीएम योगी ने एक्सपो के दौरान यातायात की सुचारु व्यवस्था और प्रयागराज कुंभ जैसी सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

उन्होंने उन्होंने डिफेंस एक्सपो के लिए प्रस्तावित टेंट सिटी की स्थापना के लिए कार्ययोजना बनाने और इसमें सभी सुविधाएं, सुरक्षा व अग्निशमन की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा. डिफेंस एक्सपो का आयोजन 5 से 9 फरवरी तक राजधानी में केंद्रीय रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग की ओर से किया जा रहा है.

अयोध्या केस में आए फैसले के बाद पुलिस के काम की हुई सराहना

पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने यूपी पुलिस की सराहना की है. अयोध्या विवाद में आए फैसले के बाद प्रदेश में पुलिस के काम से खुश पूर्व आईपीएस किरण बेदी ने कहा,

“उत्तर प्रदेश पुलिस तो वैसे ही सराहनीय काम करती है, लेकिन अयोध्या को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के दौरान यूपी सरकार और पुलिस ने काफी बेहतर काम किया. यूपी पुलिस को इसके लिए मैग्सेसे पुरस्कार मिलना चाहिए. इसके साथ ही प्रयागराज कुंभ के सफल आयोजन पर उप्र पुलिस का पूरी दुनिया में सम्मान बढ़ा है.”

साथ ही किरण बेदी ने कहा, "हर पुलिसकर्मी को अपनी वर्दी को मंदिर मानना चाहिए. मंदिर में कोई अन्याय नहीं होना चाहिए. पुलिस को न्याय और हिम्मत से काम करना चाहिए. अब तो यूपी पुलिस को बेहतर नेतृत्व और संसाधन मिल रहा है.’’

योगी सरकार अलीगढ़ में जाट राजा के नाम पर बनाएगी यूनिवर्सिटी

प्रदेश की योगी सरकार अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर एक स्टेट यूनिवर्सिटी बनाएगी. राजा महेंद्र ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के निर्माण के लिए जमीन दान में दी थी. बीजेपी नेता पहले से ही एएमयू का नाम जाट राजा के नाम पर रखने की मांग करते रहे हैं. हालांकि, किसी तरह के राजनीतिक विवाद से बचने के लिए योगी सरकार ने एक नया यूनिवर्सिटी उनके नाम पर बनाने का फैसला किया है. योगी सरकार ने कैबिनेट की बैठक में इस मामले में एक प्रस्ताव पारित किया था और इसके बाद अध्यादेश मंगलवार को जारी किया गया. उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा, ‘‘अब अध्यादेश को सदन के पटल पर रख दिया गया है तो विश्वविद्यालय पर कार्य जल्द शुरू होगा.’’

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बीजेपी ने 59 जिलाध्यक्ष नियुक्त किए

भारतीय जनता पार्टी ने 59 जिलों के जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी है. इस बार पार्टी ने नए और युवा चेहरों को मौका दिया है. पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी और नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने नवनिर्वाचित जिलाध्यक्षों की सूची बुधवार देर रात जारी की है. 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के हिसाब से जातीय गणित देखकर जिलाध्यक्षों की घोषणा की गई है. हर बार की तरह विधायक और सांसद अपने हिसाब से जिलाध्यक्ष और पदाधिकारी बना लेते थे. इस बार ऐसा नहीं हो पाया है. पार्टी ने इस बार चुनाव में कार्यकर्ता और युवाओं की भूमिका को देखते हुए निर्णय लिया है.

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने बताया, ‘‘महानगर सहित प्रदेश में 59 जिला-महानगर अध्यक्षों की घोषणा कर दी गई है. अवध क्षेत्र में 11, काशी क्षेत्र में 4, गोरखपुर क्षेत्र में 9, पश्चिम क्षेत्र में 11, ब्रज क्षेत्र में 15 और कानपुर क्षेत्र में 9 जिला-शहर अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए हैं.’’

समाजवादी पार्टी ने 12 जिलाध्याक्षों की घोषणा की

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मैनपुरी व इटावा सहित 12 जिलों के पदाधिकारियों की घोषणा कर दी है. इनमें दो उपाध्यक्ष और एक महामंत्री भी शामिल हैं. प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बताया कि विभिन्न जिलों में मैनपुरी का जिलाध्यक्ष दीप सिंह पाल, इटावा का गोपाल यादव, औरैया का राजवीर सिंह, मुजफ्फरनगर का प्रमोद त्यागी, सहारनपुर का रुद्रसेन चौधरी, बस्ती का जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव और गाजियाबाद का जिलाध्यक्ष राशिद मलिक को बनाया गया है.

बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद से भंग हुई सभी समाजवादी पार्टी की जिला इकाइयों को फिर से बहाल कर दिया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT