Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qलखनऊ: जल्द होगा गन्ना किसानों का भुगतान, यूनिवर्सिटीज पर शिकंजा

Qलखनऊ: जल्द होगा गन्ना किसानों का भुगतान, यूनिवर्सिटीज पर शिकंजा

Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें  

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें  
i
Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें  
(फोटो: Altered by Quint Hindi)

advertisement

सीएम योगी ने गन्ना किसानों के भुगतान के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा हैं कि अगस्त तक सौ फीसदी गन्ना मूल्य के बकाए का भुगतान चीनी मिल मालिक कर दें. मुख्यमंत्री ने इसके लिए चीनी मिल मालिकों को तत्काल निर्देश जारी करने के लिए कहा है. योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि गन्ना किसानों के प्रति किसी प्रकार का ढीला रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

सरकार की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, सीएम ने कहा, “गन्ना मूल्य का भुगतान पिछले दो सालों से बहुत अच्छा हुआ है. पिछले दो सालों में 68,828 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. इसे और बेहतर करने की जरूरत है. गन्ना किसानों का अभी जो बकाया है, उसका अलग-अलग किस्तों में अगस्त के अंदर सारा गन्ना मूल्य का भुगतान हो जाना चाहिए, ताकि किसानों को कोई परेशानी न हो.”

सीएम योगी ने कहा, ‘‘प्रदेश में जो भी चीनी मिलें 700 और 1200 टीडीसी क्षमता वाली हैं, उन सभी की क्षमता बढ़ाकर 5000 टीडीसी पर लाई जाए. अगले तीन साल में इसका अपग्रेडेशन होना चाहिए.’’

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अमेठी में राहुल का जन्मदिन मनाया

अमेठी और सुल्तानपुर में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का 49वां जन्मदिन मनाने के लिए बड़ी संख्या में निकले और झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले बच्चों के बीच मिठाईयां बांटी. अमेठी में कांग्रेस नेताओं ने अस्पताल में मरीजों के बीच फल बांटे और गरीबों को कपड़े दिए.

हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में राहुल गांधी को अमेठी की सीट पर हार का सामना करना पड़ा था. राहुल गांधी ये सीट केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से हार गए थे. 21 साल बाद इस सीट पर किसी गैर कांग्रेसी ने कब्जा किया है.

योगी सरकार ने कसा यूपी में प्राइवेट यूनिवर्सिटीज पर शिकंजा

उत्तर प्रदेश में प्राइवेट यूनिवर्सिटी के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार ने नए अध्यादेश के ड्राफ्ट को मंजूरी दी है. उत्तर प्रदेश प्राइवेट यूनिवर्सिटीज ऑर्डिनेंस 2019 के मुताबिक अब प्राइवेट यूनिवर्सिटीज को एक शपथ पत्र देना होगा कि यूनिवर्सिटी किसी भी तरह की राष्ट्रविरोधी गतिविधि में शामिल नहीं होगी और न ही कैंपस में इस तरह की गतिविधियां होने दी जाएंगी. अगर ऐसा हुआ तो यह कानून का उल्लंघन माना जाएगा और सरकार यूनिवर्सिटी के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है.

अब 18 जुलाई से शुरू होने वाले सत्र में राज्य विधानसभा में ये अध्यादेश पेश किया जाएगा. नए अध्यादेश के मुताबिक, राज्य के सभी मौजूदा 27 निजी विश्वविद्यालय इस कानून के तहत आएंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अवैध खनन में दोषी अधिकारी बर्खास्त, पट्टाधारकों पर मुकदमा

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में बालू के अवैध खनन में दोषी पाए गए खनिज अधिकारी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है और उनके निलंबन की सिफारिश की गई है. साथ ही चार बालू पट्टाधारकों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है.

भूतत्व और खनिकर्म विभाग की निदेशक डॉ. रोशन जैकब ने कहा, “अचानक जांच के दौरान बांदा जिले के बालू खदान क्षेत्र में पट्टाधारक अचल कुमार शर्मा, रेंहुटा में ओमप्रकाश-रामऔतार, सांडी खादर में सिल्वर लाइन, अमलोर खादर में चौधरी ट्रेडर्स अवैध खनन कर रहे थे. इन पट्टाधारकों पर जरूरत से ज्यादा खनन करने का आरोप है. विभाग ने पट्टाधारकों को खनन के काम से प्रतिबंधित करने का फैसला किया है.”

इन चार बालू पट्टाधारकों के खिलाफ अवैध खनन से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है और अवैध खनन होने में दोषी पाए गए खनिज अधिकारी, बांदा, शैलेन्द्र सिंह को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है.

फतेहपुर जिले में ट्रक-बस की टक्कर, 8 मरे, 22 घायल

फतेहपुर जिले में बुधवार को यात्रियों से भरी एक बस और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. इस दर्दनाक हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 22 लोग घायल हो गए.

सीओ श्रीपाल यादव ने बताया, ‘‘फतेहपुर से सवारियां लेकर एक निजी बस जहानाबाद जा रही थी. जोनिहा-जहानाबाद पर सठिगवां के पास सामाने से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. जोरदार धमाके से साथ बस के परखचे उड़ गए. इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 अन्य घायल हैं. घायलों को आसपास के अस्पतालों और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से घायल कई लोगों को कानपुर रेफर कर दिया गया है.’’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT