Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Q लखनऊ:स्कूल बस पर फेंका क्रूड बम, MLA बोले- ममता ‘राक्षस’ है

Q लखनऊ:स्कूल बस पर फेंका क्रूड बम, MLA बोले- ममता ‘राक्षस’ है

Q लखनऊ में पढ़ें उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबरें

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
(फोटोः Altered By Quint)
i
null
(फोटोः Altered By Quint)

advertisement

प्रयागराज में स्कूल बस पर क्रूड बम से हमला, 2 छात्र घायल

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सोमवार शाम को एक स्कूल बस को क्रूड बम से निशाना बनाया गया. इस घटना में दो छात्र घायल हो गए.

स्कूल बस को उस समय निशाना बनाया गया जब वह दोपहर में एक पब्लिक स्कूल के छात्रों को घर ले जा रही थी. बस में 20 से अधिक छात्र थे, जब दो अज्ञात लोगों ने वाहन को रोका और उस पर एक क्रूड बम फेंका.

विस्फोट ने बस के खिड़की के शीशे चकनाचूर कर दिए और छात्र मदद के लिए चिल्लाने लगे.जैसे ही बस रुकी, छात्र अपना सामान छोड़कर भागने लगे.

घायल छात्रों की पहचान मृदुल कुशवाहा और तुषार के रूप में हुई है. कक्षा 9 के छात्र मृदुल की दाहिनी हथेली चोटिल हुई है, जबकि तुषार को भी मामूली चोटें आईं.

एसएसपी (इलाहाबाद) सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने कहा कि आरोपियों ने अंदर बैठे छात्रों में से एक के साथ बातचीत करने के बहाने बस को रोका था. पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की तलाश में है. आरोपियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए एक पुलिस टीम भी गठित की गई है.

ममता बनर्जी में राक्षसी संस्कार: BJP विधायक

विवादों मे बने रहने वाले बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रजातांत्रिक व्यवस्था में ममता बनर्जी के अंदर शुद्ध रूप से 'राक्षसी संस्कार' है और उनके पास नारी धर्म का कोई संस्कार नहीं है.

उन्होंने कहा, 'जो सैकड़ों हिंदुओं का कत्लेआम करने वाले शरणार्थियों को संरक्षण दे रही है, ऐसे नेता को हम राक्षस ही कह सकते हैं.'

BJP ‘देवताओं की पार्टी है, जबकि सपा, बसपा और तृणमूल कांग्रेस राक्षसों की पार्टी’ है
सुरेंद्र सिंह

सुरेंद्र सिंह बलिया जिला के बैरिया से बीजेपी विधायक हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने ये बातें कहीं.

विपक्ष CAA पर झूठ बोलकर भ्रम फैला रहा: योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि विपक्ष झूठ बोलकर देश भर में माहौल खराब कर रहा है. नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में एक जन जागरूकता जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस कानून से किसी भी जाति और धर्म के लोगों को भयभीत होने की जरूरत नहीं है.

योगी ने कहा कि इस कानून के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की प्रशंसा और अभिनंदन किया जाना चाहिए, वहीं कुछ मुट्ठी भर लोग इस कानून के बारे में भ्रम फैला रहे हैं, इसे सबको समझने की जरूरत है.

“सीएए का विरोध करने वालों के तार बहुत दूर से जुड़े हैं. ऐसी ताकतों से सावधान रहने की जरूरत हैं.”
योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश 

योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि-

“1947 में देश के दुर्भाग्यपूर्ण विभाजन के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है. सत्ता के लिए कांग्रेस ने देश का विभाजन किया. अखंड भारत के लिए हिन्दू, बौद्ध, जैन ने विभाजन का विरोध किया था, परंतु कांग्रेस ने देश का विभाजन होने दिया.”
योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश 

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश में मुस्लिमों की आबादी बढ़ी है, लेकिन पाकिस्तान में हिंदुओं की आबादी घटी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उन्नाव: पीड़िता के पिता का इलाज करने वाले डॉक्टर की संदिग्ध मौत

विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से जुड़े बलात्कार कांड की पीड़िता के पिता का उन्नाव जिला अस्पताल में इलाज करने वाले जिला अस्पताल के तत्कालीन चिकित्सक प्रशांत उपाध्याय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीने में दर्द की शिकायत के बाद सोमवार को परिजन डॉ. उपाध्याय को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

माखी कांड मामले में पीड़िता के पिता की जेल में पिटाई के बाद जिला अस्पताल लाए जाने पर उपाध्याय ने ही उनका इलाज किया था. बाद में जेल में पीड़िता के पिता की मौत हो गई थी. इस मामले में उपाध्याय पर लापरवाही के आरोप लगे थे और उन्हें निलंबित कर दिया गया था. उन्हें अभी कुछ माह पूर्व ही फतेहपुर में तैनाती दी गई थी.

परिजनों ने बताया कि आज सुबह उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई जिसके बाद अस्पताल लाये जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वह मधुमेह से पीड़ित थे. उनके शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.

गंगा और सहायक नदियों में सीवेज गिराने पर प्रतिबंध

उत्तर प्रदेश में 27 से 31 जनवरी तक निकलने वाली गंगा यात्रा को दिव्य-भव्य बनाने की तैयारियां चल रही हैं. इस क्रम में यात्रा के दौरान गंगा और सहायक नदियों में अशोधित सीवरेज गिराने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

प्रमुख सचिव (नगर-विकास) मनोज सिंह ने इस सबंध में आदेश जारी कर दिया है. इसके लिए मंडलायुक्त और जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि 26 जिलों से गुजरने वाली यात्रा के समय किसी भी तरह का तरल और ठोस कचरा गंगा में नहीं गिराया जाएगा.

इस दौरान ओडीएफ घोषित हो चुके गांवों में स्वच्छता का पूर्णतया ध्यान रखा जाएगा. इस दौरान स्वास्थ्य शिविरों का भी आयोजन करवाए जाने के निर्देश हैं.

प्रमुख सचिव ने नदी के किनारे बसे कानपुर, प्रयागराज, और वाराणसी नगर-निगमों, पालिका परिषदों, नगर पंचायतों के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इन शहरों के नालों व सीवर के पानी को बायारेमेडिएशन विधि से शोधन करें. इस व्यवस्था का उपयोग कुंभ के दौरान किया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT