Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MP के बालाघाट में चार्टर प्लैन क्रैश, एक पायलट की बॉडी मिली, दूसरे की तलाश जारी

MP के बालाघाट में चार्टर प्लैन क्रैश, एक पायलट की बॉडी मिली, दूसरे की तलाश जारी

Balaghat Plane Crash: विमान में एक पायलट और एक ट्रेनी पायलट सवार थे.

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>मध्यप्रदेश के बालाघाट में भीषण हादसा- चार्टर प्लैन क्रैश, जलते हुए दिखे शव   </p></div>
i

मध्यप्रदेश के बालाघाट में भीषण हादसा- चार्टर प्लैन क्रैश, जलते हुए दिखे शव

(फोटो- वीडियो स्क्रीनग्रैब) 

advertisement

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के बालाघाट में शनिवार 18 मार्च की दोपहर को एक चार्टर प्लेन क्रैश (Balaghat Plane Crash) हो गया. विमान में एक पायलट और एक ट्रेनी पायलट सवार थे. इनमें से एक की बॉडी दो चट्टानों के बीच जलती हुई नजर आई. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर रवाना हो गई है.

यह हादसा बालाघाट जिले के लांजी और किरनापुर के बीच भक्कुटोला - कोसमारा की पहाड़ी पर हुआ है. बालाघाट एसपी समीर सौरभ ने बताया कि प्लेन में एक पायलट और एक महिला ट्रेनी पायलट थी. वायरल वीडियो में एक व्यक्ति का शव जलता हुआ दिख रहा है, दूसरे की तलाश कर रहे हैं.

यह प्लेन महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के बिरसी एयरपोर्ट का ट्रेनी विमान था. बिरसी एयरस्ट्रीप से एयरक्राफ्ट ने उड़ान भरी थी, जो दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटनास्थल जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर है.

उड़ान के 15 मिनट बाद हादसा

यह घटना दोपहर करीब 3.20 बजे की है. ये विमान हादसे से करीब 15 मिनट पहले ही बिरसी एयरपोर्ट से उड़ा था. बताया जा रहा है कि एयरक्रॉप्ट में पायलट मोहित और ट्रेनी पायलट वरसुका थीं. फिलहाल बचाव दल वहां पहुंच गया है. अभी हादसे की वजह पता नहीं चली है.

करीब 100 फीट गहरी खाई में प्लेन का मलबा मिला

बालाघाट जिले में जहां प्लेन गिरा है, वहां दोनों ओर पहाड़ हैं. पहाड़ों के बीच में करीब 100 फीट गहरी खाई में प्लेन का मलबा मिला है. घना जंगल और पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण रेस्क्यू टीम और अफसरों को मौके पर पहुंचने में समस्या हो रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT