Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CM शिवराज ने कहा- MP में 1 जून से अनलॉक, कोरोना पर कितनी लगाम?

CM शिवराज ने कहा- MP में 1 जून से अनलॉक, कोरोना पर कितनी लगाम?

'मध्य प्रदेश का पॉजिटिविटी रेट 5 परसेंट के नीचे आ गया है'

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
<div class="paragraphs"><p>&nbsp; CM शिवराज सिंह चौहान का संबोधन &nbsp;</p></div>
i

  CM शिवराज सिंह चौहान का संबोधन  

(फोटो: यूट्यूब ग्रैब)

advertisement

मध्य प्रदेश में 1 जून से लॉकडाउन खुल सकता है और अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है. राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों के साथ कोरोना के हालातों पर बैठक की. सीएम ने कहा है कि 'हम प्रदेश को अनंतकाल तक बंद नहीं रख सकते. हमें 1 जून से धीरे-धीरे अनलॉक करना है.' सीएम का मानना है कि अब सरकार प्रदेश सरकार कोरोना को काबू करने की स्थिति में आ गई है.

1 जून से मध्य प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र और दिल्ली जैसे राज्यों में लॉकडाउन से राहत मिल सकती है. तीनों राज्यों में कोरोना केसों की संख्या लगातार गिर रही है और एक्टिव केस भी घट रहे हैं. राज्य सरकारें धीरे-धीरे अनलॉक करने का संकेत भी दे चुकी हैं.

शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को बैठक में संबोधित करते हुए कहा कि -

राज्य का पॉजिटिविटी रेट 5 परसेंट के नीचे आ गया है, रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है और ये अब 90 परसेंट के पार चला गया है. हम पहले से काफी बेहतर स्थिति में हैं. हम अनंत काल तक लॉकडाउन नहीं रख सकते, 1 जून से धीरे-धीरे अनलॉक करना है.
शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

घट रहा पॉजिटिविटी रेट

मध्य प्रदेश में कोरोना के आंकड़े घटते जा रहे हैं और दूसरी लहर का असर अब ढलान पर है. 21 मई को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के मुताबिक राज्य में 4684 नए कोरोना केस आए हैं. वहीं राज्य में 79 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो गई है. केसों की संख्या तो घट रही है लेकिन छोटे जिलों में मौतों की संख्या बढ़ रही है. प्रदेश में लगातार एक्टिव केस घट रहे हैं और रिकवरी रेट बढ़ रहा है. पॉजिटिविटी रेट भी ढलान पर है. अब तक प्रदेश में कुल 7,57,119 कोरोना पॉजिटिव केस आ चुके हैं.

कोरोना के नए केस और एक्टिव केस तो घट रहे हैं लेकिन चिंता की बात ये है कि जान गंवाने वालों का आंकड़ा कम नहीं हो रहा. 24 घंटों में छोटे शहरों में होने वाली मौतों में इजाफा हुआ है. सागर में 8, रतलाम में 5, रायसेन और रीवा में 4-4, शिवपुरी में 3 मरीजों ने कोरोना से जान गंवाई है.

राज्य में घट रहे एक्टिव केस

20 मई को राज्य में 78 हजार से ज्यादा कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आई. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि टेस्ट की संख्य बढ़ाई जानी चाहिए. लेकिन सरकार का जोर रैपिड टेस्टिंग बढ़ाने पर है.

प्रदेश के 40 जिलों में 10% से कम पॉजिटिविटी रेट

राज्य के 9 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 5% से भी कम है.वहीं 40 जिलों में 10 परसेंट से कम पॉजिटिविटी रेट है. प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना कर्फ्यू 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है और इस बार सख्ती ज्यादा रखने के आदेश दिए गए हैं. शुक्रवार को जिलों की क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में सीएम शिवराज ने ये निर्देश जिलों के कलेक्टरों को दिए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 22 May 2021,04:06 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT