advertisement
मध्य प्रदेश के गुना में दलित किसान दंपत्ति ने फसल बर्बाद किए जाने से नाराज होकर अपने बच्चों और पुलिस के सामने कीटनाशक खा लिया. अब इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिले के कलेक्टर और एसपी को तत्काल हटाने का आदेश दिया है. साथ ही मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के आदेश भी दिए हैं.
दरअसल, बताया जा रहा है कि मंगलवार को गुना के जगतपुर चौक पर पुलिस सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंची थी. जिसके बाद किसान परिवार ने विरोध किया. जिसपर पुलिस ने किसान दंपति की पिटाई कर दी. जिसके बाद पुलिस की बर्बरता का वीडियो वायरल हो गया.
वीडियो वायरल होने के बाद विपक्ष से लेकर सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश सरकार को लोग घेरने लगे. जिसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान को एक्शन लेना पड़ा.
बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर कहा, “गुना की दुर्भाग्यपूर्ण घटना को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने गुना के कलेक्टर और एसपी को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दे दिए हैं.”
गुना शहर के तहसीलदार निर्मल राठौर 14 जुलाई को हुई इस घटना के वक्त मौके पर मौजूद थे और उन्हीं की देखरेख में ये जमीन खाली कराई जा रही थी.
जमीन की नपाई करने के बाद जब अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से हटाया गया तो किसान दंपत्ति ने जहर खाकर खुद की जान लेने की कोशिश की.
ग्वालियर जोन के IG राजबाबू सिंह ने क्विंट को बताया कि 'डब्बू पारधी नाम का शख्स इस जमीन पर कब्जा जमाए हुए था. उसके खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे भी हैं. उसने ही अहिरवार परिवार को अपनी जमीन किराए खेती करने के लिए दी हुई थी.'
किसान दंपत्ति को तुरंत पास के ही सरकारी हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया और बताया जा रहा है कि पत्नी की हालत नाजुक है. इसी के बीच प्रशासन ने राजकुमार, उनकी पत्नी साबित्री और कुछ अन्य के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. उन पर IPC की धारा 353 (प्रशासनिक अधिकारी के काम में बाधा पहुंचाने) और धारा 309 (सुसाइड करने की कोशिश) के तहत FIR दर्ज हुई है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसवाले मौके पर मौजूद दूसरे लोगों और बच्चों को बुरी तरह से मार रही है.
ग्वालियर रेंज के IG राजबाबू सिंह ने द क्विंट के बताया है कि 'जो वीडियो चल रहे हैं और शेयर किए जा रहे हैं उनमें बताया जा रहा है कि पुलिस लोगों पर लाठी बरसा रही है. दसअसल पुलिस लोगों को दूर हटाने की कोशिश की जा रही है, ताकि बेसुध पड़े दंपत्ति को हॉस्पिटल ले जाया जा सके.'
IG राजबाबू सिंह ने बताया कि 'मैंने पुलिस की एक टीम से कहा है कि वो स्पॉट पर जाएं और मामले की जांच करें'
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशान साधते हुए लिखा कि "ये शिवराज सरकार प्रदेश को कहाँ ले जा रही है ? ये कैसा जंगल राज है ? गुना में कैंट थाना क्षेत्र में एक दलित किसान दंपत्ति पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों द्वारा इस तरह बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज"
इसके अलावा भी बहुत सारे लोग सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़ी हुई फोटो शेयर कर रहे हैं और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को निशाने पर ले रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)