Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MP: पिस्तौल लेकर बैंक लूटने आया था शख्स, सायरन बजा तो डरकर भागा

MP: पिस्तौल लेकर बैंक लूटने आया था शख्स, सायरन बजा तो डरकर भागा

कैशियर ने चोर को देखते ही बजाया सायरन, डरकर भागा

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
कैशियर ने चोर को देखते ही बजाया सायरन, डरकर भागा
i
कैशियर ने चोर को देखते ही बजाया सायरन, डरकर भागा
(फोटो: Screegrab)

advertisement

मध्य प्रदेश के एक बैंक में एक शख्स पिस्तौल लेकर घुस गया. शख्स ने मुंह पर नकाब पहना हुआ था और वो बैंक लूटने की फिराक में यहां पहुंचा था. लेकिन बैंक के कैशियर की होशियारी के चलते वो नाकाम रहा और उसे वहां से भागना पड़ा. लूट के लिए अंदर घुसे शख्स ने बंदूक लहराकर सबको बाहर निकलने को कहा और कैशियर की तरफ बढ़ा. लेकिन तभी कैशियर ने सायरन का बटन दबा दिया. जिसे सुनते ही बंदूकधारी शख्स डर गया और भाग खड़ा हुआ.

नरसिंहपुर के सेंट्रल बैंक में घुसते ही इस शख्स ने अपनी कमर में छिपाई बंदूक बाहर निकाल दी और हवा में लहराने लगा. इसके बाद उसने एक थैला निकाला और कैशियर की तरफ फेंककर उसे पैसे डालने का इशारा किया. लेकिन इसी बीच कैशियर ने होशियारी दिखाते हुए सायरन का बटन दबा दिया. बटन दबते ही तेज सायरन की आवाज होने लगी, जिससे बैंक लूटने आया शख्स घबरा गया और तुरंत वहां से भाग खड़ा हुआ. इसका वीडियो भी जारी किया गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस मामले को लेकर एसएसपी राजेश तिवारी ने कहा कि जल्द आरोपी पकड़ा जाएगा. उन्होंने कहा,

इस शख्स ने बैंक में घुसकर बंदूक लहराई और पैसे मांगे. जिसके बाद कैशियर ने सायरन का बटन दबाया और वो वहां से भाग गया. पुलिस को सूचना मिलती ही वो मौके पर पहुंची और घटना की पूरी जानकारी ली. पुलिस को कुछ सबूत मिले हैं. जिसके बाद अब उसे गिरफ्तार करने के लिए टीम बना दी गई हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 18 Feb 2020,10:02 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT