advertisement
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड (Bhind) जिले के नयागांव थाना क्षेत्र में पुलिस के पास एक अजीब शिकायत दर्ज कराई गई. नयागांव के निवासी बाबूलाल जाटव (Babulal Jatav) अपनी भैंस के दूध ना देने के कारण इतना परेशान हुए कि अपनी भैंस को लेकर उसकी शिकायत करने पुलिस थाने पहुंच गए.
नयागांव थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी भी इस शिकायत पर हैरान हो गए. शिकायतकर्ता को मासूम समझकर उन्होंने मदद का भरोसा दिलाया है.
नयागांव थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी ने बताया के ऐसा करने के लिए बाबूलाल को उनके गांव के लोगों ने सलाह दी और उनके बहकावे में आकर ही मदद के लिए थाने में आ गए.
पहले बाबूलाल अकेले थाने में शिकायत दर्ज कराने आये थे. थाना प्रभारी के अनुसार कुछ देर बाद वो अपनी भैस को भी थाने में साथ ले आये और मदद की गुहार लगाने लगे.
पुलिस प्रभारी ने आगे बताया की मानसिक रूप से बाबूलाल ठीक है लेकिन यह काफी मासूम व्यक्ति मालूम पड़ते है इसलिए ऐसा कर रहे है. थाना प्रभारी ने बाबूलाल को अपनी ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.
उन्होंने कहा उन्हें और कोई समस्या नहीं है बस वह चाहते है पुलिस दूध दुहाने (भैस से दूध निकलने) में मदद करे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)