Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मध्य प्रदेश: जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत, कई बीमार पड़े

मध्य प्रदेश: जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत, कई बीमार पड़े

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर दुख जताया है. इस मामले में सीएम की तरफ से जांच के निर्देश दिए गए हैं.

क्विंट हिंदी
राज्य
Updated:
प्रतीकात्मक तस्वीर
i
प्रतीकात्मक तस्वीर
(फोटो: PTI)

advertisement

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के दो गांव में जहरीली शराब ने कहर बरपा दिया है. मुरैना में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, बड़ी संख्या में लोग बीमार भी है, जिन्हें मुरैना जिला अस्पताल और ग्वालियर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है. इस मामले में एसएचओ को सस्पेंड कर दिया गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर दुख जताया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये मामला मानपुर गांव और पहवाली गांव का है. बागचीनी थाना के मानपुर पृथ्वी गांव के 5, और सुमावली थाना के पहावली गांव के कुछ लोग जहरीली शराब का शिकार बने हैं.

घटना की जानकारी मिलते ही आईजी चंबल, डीआईजी चंबल, मुरैना पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित आला अधिकारी बीमार लोगों से मिलने पहुंचे. वही पुलिस अधीक्षक ने खुद मानपुर पृथ्वी गांव पहुंचकर घटना की जानकारी ली.

मुरैना के मानपुर पृथ्वी गांव में सोमवार देर शाम लोगों की हालात खराब होने लगी, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जिनमें दो ब्रेन डेड लाये गए. इसी गांव से जिन दो लोगों को इलाज के लिए ग्वालियर भेजा गया, उसमें से एक की मौत हो गई. अब तक पांच लोगों की मौत हो गई है.

वहीं, दूसरी घटना में जहरीली शराब से दो सगे भाईयों और उनका चाचा की मौत हो गई. जिला के सुमावली थाना क्षेत्र के पहावली गांव में तीन लोगों ने एक साथ शराब का सेवन किया. कुछ देर में हालात खराब होने पर इन्हें मुरैना लाया गया, जहां चाचा-भतीजे की हालत गंभीर होने पर ग्वालियर भेजा गया. ईलाज के दोरान मुरैना और ग्वालियर में तीनों की मौत हो गई.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

CM ने दिए जांच के निर्देश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर दुख जताया है. सीएम ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा, “मैंने जांच के निर्देश दिए हैं. एक टीम बनाई गई है जो जांच कर रही है. जांच के तथ्य अभी आने हैं, लेकिन इतना पक्का है कि दोषी छोड़े नहीं जाएंगे. हम कठोर कार्रवाई करेंगे. मैं तथ्यों की प्रतीक्षा कर रहा हूं.”

“किसी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा”

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मामले पर दुख जताते हुए बताया कि जांच के लिए एक टीम भेजी जा रही है. वहीं, एसएचओ को भी सस्पेंड कर दिया गया है. मिश्रा ने कहा कि इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

इस मामले में सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. एसपी मुरैना ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

उत्तर प्रदेश में भी हुआ था हादसा

कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में भी जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई थी और कई गंभीर रूप से बीमार पड़ गए थे. मरीजों को बुलंदशहर और नोएडा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया था. पुलिस ने इस शराब कांड के मुख्य आरोपी, शराब माफिया कुलदीप को दिल्ली से गिरफ्तार किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Jan 2021,08:44 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT