advertisement
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के दो गांव में जहरीली शराब ने कहर बरपा दिया है. मुरैना में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, बड़ी संख्या में लोग बीमार भी है, जिन्हें मुरैना जिला अस्पताल और ग्वालियर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है. इस मामले में एसएचओ को सस्पेंड कर दिया गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर दुख जताया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये मामला मानपुर गांव और पहवाली गांव का है. बागचीनी थाना के मानपुर पृथ्वी गांव के 5, और सुमावली थाना के पहावली गांव के कुछ लोग जहरीली शराब का शिकार बने हैं.
मुरैना के मानपुर पृथ्वी गांव में सोमवार देर शाम लोगों की हालात खराब होने लगी, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जिनमें दो ब्रेन डेड लाये गए. इसी गांव से जिन दो लोगों को इलाज के लिए ग्वालियर भेजा गया, उसमें से एक की मौत हो गई. अब तक पांच लोगों की मौत हो गई है.
वहीं, दूसरी घटना में जहरीली शराब से दो सगे भाईयों और उनका चाचा की मौत हो गई. जिला के सुमावली थाना क्षेत्र के पहावली गांव में तीन लोगों ने एक साथ शराब का सेवन किया. कुछ देर में हालात खराब होने पर इन्हें मुरैना लाया गया, जहां चाचा-भतीजे की हालत गंभीर होने पर ग्वालियर भेजा गया. ईलाज के दोरान मुरैना और ग्वालियर में तीनों की मौत हो गई.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर दुख जताया है. सीएम ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा, “मैंने जांच के निर्देश दिए हैं. एक टीम बनाई गई है जो जांच कर रही है. जांच के तथ्य अभी आने हैं, लेकिन इतना पक्का है कि दोषी छोड़े नहीं जाएंगे. हम कठोर कार्रवाई करेंगे. मैं तथ्यों की प्रतीक्षा कर रहा हूं.”
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मामले पर दुख जताते हुए बताया कि जांच के लिए एक टीम भेजी जा रही है. वहीं, एसएचओ को भी सस्पेंड कर दिया गया है. मिश्रा ने कहा कि इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.
इस मामले में सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. एसपी मुरैना ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में भी जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई थी और कई गंभीर रूप से बीमार पड़ गए थे. मरीजों को बुलंदशहर और नोएडा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया था. पुलिस ने इस शराब कांड के मुख्य आरोपी, शराब माफिया कुलदीप को दिल्ली से गिरफ्तार किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)