MP: भोपाल में तालाब धंसने से दो महिलाओं की मौत

Madhya Pradesh: भोपाल में तालाब का हिस्सा धंसने से एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई.

आईएएनएस
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>भोपाल में तालाब धंसने से दो महिलाओं की मौत</p></div>
i

भोपाल में तालाब धंसने से दो महिलाओं की मौत

null

advertisement

(Madhya Pradesh) मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार को तालाब गहरा करने के दौरान तालाब का एक हिस्सा धंसने से दो महिलाओं की मौत हो गई. जबकि उसी स्थान पर फंसी दो अन्य महिलाओं को सकुशल बचा लिया गया है.

यह घटना शनिवार को भोपाल व रायसेन जिले की सीमा पर स्थित बलरामपुर गांव में हुई. एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू की है.

मृतकों की पहचान बलरामपुर निवासी फिरोजा बी और पिंकी आदिवासी के रूप में हुई है. रिपोटर्स के अनुसार इन महिलाओं ने लगभग 7 से 8 फिट मिट्टी की खुदाई की थी. दो महिलाएं जिनकी मौत हुई है वह अंदर खुदाई कर रही थीं, जबकि दो अन्य महिलाएं ऊपर खड़ी थीं. इस दौरान अचानक ऊपर का हिस्सा धंस गया जिसमें दबकर दो महिलाओं की मौत हो गई.

मृतकों के परिजनों को मुआवजे का एलान 

भोपाल के जिलाधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि "घटना की जांच के लिए स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मौके पर रवाना हो गई है. मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा"

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT