Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019States Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सूख रहे थे खेत, किसानों ने नहर से पानी लिया तो चोरी की FIR दर्ज

सूख रहे थे खेत, किसानों ने नहर से पानी लिया तो चोरी की FIR दर्ज

Shahdol News: नहर से पानी चोरी का मामला पोंगरी और पंडरिया गांव का है.

क्विंट हिंदी
राज्य
Published:
<div class="paragraphs"><p>MP: शहडोल में दो किसानों पर सिंचाई के लिए पानी चोरी का आरोप, मुकदमा दर्ज</p></div>
i

MP: शहडोल में दो किसानों पर सिंचाई के लिए पानी चोरी का आरोप, मुकदमा दर्ज

(फोटो: क्विंट)

advertisement

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक ओर जहां प्रदेश के मुखिया किसानों को खेती के लिए हर सुविधा मुहैया कराने की बात कहते हैं तो वहीं दूसरी तरफ सिंचाई के लिए नहर से पानी लेने पर दो किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज (Case Against Farmers) करवा दिया जाता है. मामला शहडोल (Shahdol) का है. जहां दो किसानों पर पानी चोरी करने का आरोप लगा है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, शहडोल के दो किसानों की फसल बिना पानी के सूख रही थी. किसानों ने फसल में पानी देने के लिए नहर से पानी ले लिया. जिस पर जल संसाधन विभाग के एसडीओ ने किसानों पर पानी चोरी का आरोप लगाते हुए अलग-अलग थानों में शिकायत दर्ज कराई है.

शहडोल जिले के पोंगरी गांव के शेष नारायण यादव और पंडरिया मानपुर गांव के मो. शकील के खिलाफ FIR दर्ज करवाई गई है.

किसानों के खिलाफ दर्ज FIR की कॉपी

(क्विंट हिंदी द्वारा प्राप्त)

शहडोल जल संसाधन विभाग के एसडीओ राजेंद्र सिंह ने कहा कि, "9 फरवरी को हरदी बांध के स्लूस गेट को क्षतिग्रस्त करके नहर में पानी ले जाया गया और बहुत सारा पानी नाले में बहा दिया गया. इस मामले में आरोपी शेष नारायण के खिलाफ सोहागपुर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है."

किसान शेष नारायण के खिलाफ की गई शिकायत की कॉपी

(क्विंट हिंदी द्वारा प्राप्त)

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, "दूसरा मामला मिठौरी बांध के सिंहपुर डायवर्सन वियर का है. मिठौरी बांध के पानी को पाइप के जरिए खेतों में इकट्ठा किया गया और खेत से सिंचाई के लिए ले जाया गया. इस वजह से बहुत सारा पानी बह गया. इससे सरकार को करीब 1 लाख रुपए का नुकसान हुआ है."

किसान मो. शकील के खिलाफ की गई शिकायत की कॉपी

(क्विंट हिंदी द्वारा प्राप्त)

जल संसाधन के एसडीओ राजेंद्र सिंह की शिकायत पर सोहागपुर पुलिस ने पहला मामला पोंगरी निवासी शेष नारायण यादव के खिलाफ IPC की धारा 294, 427, 430 और 506 के तहत दर्ज किया गया है. वहीं दूसरा मामला पंडरिया मानपुर निवासी मो. शकील के खिलाफ IPC की धारा 430 के तहत दर्ज की गई है.

इस मामले में किसान शेष नारायण यादव का कहना है कि फसल सूख रही थी और नाले में पानी बह रहा था इसलिए खेत में लगा दिया.

वहीं सोहागपुर थाना प्राभारी अनिल पटेल ने कहा कि शहडोल जल संसाधन विभाग के एसडीओ राजेंद्र सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT