advertisement
तमिलनाडु के तूतीकोरिन जिले में स्टरलाइट प्लांट को बंद करने की मांग को लेकर हो रहे हिंसक प्रदर्शन में 11 लोगों की मौत के बाद मामला काफी संवेदनशील हो गया है. मद्रास हाईकोर्ट ने प्लांट के विस्तार पर रोक लगाई है. वहीं गृह मंत्रालय ने भी राज्य सरकार से इस मामले में रिपोर्ट जमा करने को कहा है.
साउथ के जाने-माने अभिनेता और मक्कल नीधि मैयम के चीफ कमल हासन इस हिंसक प्रदर्शन में घायल लोगों और पीड़ित परिवारवालों से मिलने अस्पताल पहुंचे.
हासन ने कहा, “हमें पता होना चाहिए कि इस फायरिंग का आदेश किसने दिया था. पीड़ित ये बात जानना चाहते हैं. केवल मुआवजे की घोषणा करना इस परेशानी का समाधान नहीं है. इस प्लांट को बंद करना चाहिए.”
पूर्व केंद्रीय मंत्री अंबुमनी रामदास ने इस मामले में आरोपी पुलिसकर्मी के साथ एसपी, कलेक्टर, डीजीपी और चीफ सेक्रेटरी को सस्पेंड करने की मांग की है.
तूतीकोरिन जिले में पिछले एक महीने से वेदांता की स्टरलाइट कॉपर यूनिट को बंद करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. मंगलवार को ये प्रदर्शन काफी हिंसक हो गया था. स्थानीय लोग और पुलिस के बीच हुई हिंसक झड़प में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. हिंसा के बाद से ही इलाके में कर्फ्यू (धारा 144 लागू) है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, कॉपर फैक्ट्री से प्रदूषण के कारण लोगों की सेहत बिगड़ रही है. पीने के पानी की समस्या बढ़ रही है. इसी वजह से प्रदर्शनकारी कॉपर फैक्ट्री को बंद कराने की मांग कर रहे हैं. मंगलवार को प्लांट की ओर प्रदर्शन करने जा रहे लोगों को पुलिस ने रोक दिया. इस बीच लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. उग्र होती भीड़ ने पुलिस के वाहन भी पलट दिए.
पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारी पथराव करने लगे और पुलिस वाहन को पलट दिया. इसके बाद पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. इस इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है.
ये भी पढ़ें-तमिलनाडु: तूतीकोरिन में प्लांट के विरोध में प्रदर्शन, 11 की मौत
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)